लखनऊः राजधानी के मलीहाबाद के पुरवा में शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में मिले लेखपाल के मुंशी के शव मिला था. उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी. शनिवार सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई. मृतक के बहनोई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुरवा गांव में एक डेड बॉडी मिली थी. गांव के चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई. मृतक के बहनोई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के पुरवा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को एक युवक का शव उसके ही घर में ही संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था. कमरे में देशी शराब की दो खुली बोतलें तखत पर रखी थी. वहीं, बगल में युवक का शव पड़ा मिला था. युवक के गले में चोट के गंभीर निशान मिले थे.
ग्रामीणों की अनुसार, संजीत शर्मा (27) लेखपाल का मुंशी था और तहसील में फरियादियों की एप्लीकेशन लिखा पढ़ी का काम करता था. संजीत नशे का आदी था और रात में अपने दोस्तों के साथ बैठकर नशा करता था. दो दिन पूर्व उसकी बहन ममता अपने रिश्तेदारों के साथ राजस्थान के मेंहदीपुर बाला जी दर्शन को गयी थी. मृतक घर पर अकेला ही था. शुक्रवार को जब देर तक घर का दरवाजे नहीं खुला तो ग्रामीणों को कुछ शक हुआ. उन्होंने आवाज लगाई. लेकिन, घर के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौकीदार को दी. घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो वहां संदिग्ध परिस्थितियों में संजीत का शव पड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ेंः शराब के नशे में पत्थर से कुचलकर बाप की हत्या