लखनऊ : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट में 'मुन्ना भाइयों' के बैठने का मामला लगातार सामने आ रहा है. सोमवार को भी राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में बने परीक्षा केंद्र सुल्तान फाउंडेशन ऑनलाइन पर सुबह की पाली में एक 'मुन्ना भाई' को पकड़ा गया. वह दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था, शक होने पर केंद्र व्यवस्थापक ने उसे पकड़ लिया. मुन्ना भाई के पकड़े जाने की सूचना जैसे ही केंद्र के बाहर पहुंची बाहर मौजूद अभ्यर्थी, जिसकी जगह पर आरोपी पेपर दे रहा था वह भाग निकला. केंद्र व्यवस्थापक ने सॉल्वर को पुलिस के हवाले कर एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस अब अभ्यर्थी को तलाश रही है.
केंद्र व्यवस्थापक मो. आजम ने बताया कि 'अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व आईडी चेक की जा रही थी. इस दौरान जिम्मी नाम का दावा कर एक युवक प्रवेश करने लगा. उसके पास मौजूद प्रवेश पत्र व आईडी की फोटो मेल नहीं खा रही थी. शक होने पर पूछताछ की गई तो बताया कि उसका नाम कृष्ण कुमार है. वह टुंडला फिरोजाबाद का रहने वाला है. वह जिम्मी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था. केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को सूचना देकर आरोपी को सौंपते हुए केस दर्ज कराया. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता है.' आरोपी ने बताया कि 'परीक्षा केंद्र के बाहर वह अभ्यर्थी भी मौजूद है, जिसके स्थान पर वह परीक्षा देने आया है, हालांकि सूचना मिलने पर अभ्यर्थी वहां से भाग निकला और उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया.
विग लगाकर पहुंचा था सॉल्वर : पकड़ा गया आरोपी कृष्ण कुमार विग लगाकर परीक्षा केंद्र पहुंचा था. पकड़े जाने के बाद पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि 'अभ्यर्थी जिम्मी की जिस तरह की हेयर स्टाइल है, उसी तरह की विग लगाई थी. विग लगी फोटो ही प्रवेश पत्र व आईडी कार्ड में लगाई गई थी,' हालांकि नई आईडी देखकर चेकिंग करने वाले को शक हुआ था. आरोपी ने बताया कि 'अभ्यर्थी जिम्मी बिहार का रहने वाला है. कुछ समय पहले जिम्मी उसका रूम पार्टनर रह चुका है. उसने परीक्षा में बैठने की डील की थी. 30 हजार में आरोपी तैयार हुआ था. आठ हजार रुपये जिम्मी ने एडवांस दिए थे, बाकी के 22 हजार परीक्षा के बाद देने वाला था.'
यह भी पढ़ें : Jaunpur News : डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी, वेतन पर रोक