ETV Bharat / state

नगर निगम नवनिर्वाचित पार्षदों को बेंगलुरु की कराएगा सैर, जानिए क्यों - बेंगलुरु की सैर

राजधानी के नवनिर्वाचित पार्षदों को नगर निगम ने बेंगलुरु की सैर कराए जाने का खाका तैयार किया है. दावा है कि बेंगलुरु की साफ-सफाई और वहां की अच्छी व्यवस्थाओं को देखने के लिए विजिट कराया जा रहा है.

ो
author img

By

Published : May 30, 2023, 10:41 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : शहर की सरकार का चयन हो चुका है. नवनिर्वाचित महापौर व सभी 110 पार्षदों को शपथ भी दिलाई जा चुकी है. जल्द ही सदन की पहली बैठक आयोजित होगी और शहर के विकास से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी. इसके बाद सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बेंगलुरु की सैर कराए जाने का खाका तैयार किया गया है. एक तरफ नगर निगम कर्ज में डूबा है, कर्मचारियों को वेतन भत्ता देने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी तरफ भारी-भरकम पैसा खर्च कर पार्षदों को घुमाने का काम किया जाएगा.

भाजपा पार्षद गिरीश मिश्रा का कहना है कि 'बेंगलुरु की साफ-सफाई और वहां की अच्छी व्यवस्थाओं को देखकर लखनऊ में ठीक उसी प्रकार काम कराए जाने को लेकर यह विजिट की जाएगी, जिससे वहां की व्यवस्थाओं को लखनऊ में लागू किये जाने में आसानी हो सकेगी और लखनऊ और बेहतर साफ सुथरा दिख सकेगा.'

नवनिर्वाचित पार्षदों की एक विजिट बेंगलुरु कराए जाने का खाका तैयार : नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि 'नवनिर्वाचित पार्षदों की एक विजिट बेंगलुरु शहर में कराए जाने का खाका तैयार किया गया है. आने वाले कुछ समय में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा और यह ट्रिप कराई जाएगी. जिससे बेंगलुरु शहर में जिस प्रकार से नगरी सुविधाओं को बेहतर ढंग से लागू किया गया है, उसे लागू किया जा सके.'

'शहर को साफ-सुथरा बनाने की कवायद' : उन्होंने बताया कि 'उसी प्रकार लखनऊ को भी सुंदर बनाने और साफ-सफाई के मामले में बेहतर रैंकिंग लाए जाने के उद्देश्य से वहां की चीजों को यहां लागू किए जाने का काम किया जाएगा. इसी उद्देश्य के साथ यह विजिट कराई जाएगी. सूत्रों का कहना है कि जुलाई महीने में बेंगलुरु जाने की ट्रिप कराए जाने की तैयारी की गई है. जून महीने के प्रथम सप्ताह या द्वितीय सप्ताह में नगर निगम सदन की बैठक भी बुलाई जाने की तैयारी की गई है. जिसमें शहर के विकास से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद शहर में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे. पिछले कुछ समय से प्रशासक की व्यवस्था लागू होने की वजह से विकास कार्य तेज रफ्तार से आगे नहीं बढ़ सके हैं. अब शहर की सरकार बन चुकी है. शपथ ग्रहण हो चुका है. जून महीने में सदन की बैठक बुलाए जाने की भी तैयारी की गई है, जिसमें आगे की रूपरेखा तैयार करते हुए विकास प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की जाएगी.

अच्छी चीजें सीखने की कोशिश : भारतीय जनता पार्टी के पार्षद गिरीश मिश्रा ने कहा कि 'बेंगलुरु शहर जाने की कार्य योजना बनाई जा रही है. नवनिर्वाचित पार्षद बेंगलुरु जाएंगे और वहां जो भी बेहतर चीजें हैं साफ सफाई की व्यवस्था है या अन्य जो भी सुविधाएं हैं, उन सुविधाओं को देखकर लखनऊ में कैसे लागू किया जा सकता है इस पर मंथन किया जाएगा. इसी उद्देश्य के साथ यह विजिट की जाएगी. अभी इस बारे में अंतिम फैसला नहीं किया गया है, आने वाले कुछ समय में इस पर फैसला किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : जिन स्टेशनों को अन्य योजनाओं में किया गया डेवलप, उन्हीं का अमृत स्टेशन योजना में चयन

देखें पूरी खबर

लखनऊ : शहर की सरकार का चयन हो चुका है. नवनिर्वाचित महापौर व सभी 110 पार्षदों को शपथ भी दिलाई जा चुकी है. जल्द ही सदन की पहली बैठक आयोजित होगी और शहर के विकास से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी. इसके बाद सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बेंगलुरु की सैर कराए जाने का खाका तैयार किया गया है. एक तरफ नगर निगम कर्ज में डूबा है, कर्मचारियों को वेतन भत्ता देने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी तरफ भारी-भरकम पैसा खर्च कर पार्षदों को घुमाने का काम किया जाएगा.

भाजपा पार्षद गिरीश मिश्रा का कहना है कि 'बेंगलुरु की साफ-सफाई और वहां की अच्छी व्यवस्थाओं को देखकर लखनऊ में ठीक उसी प्रकार काम कराए जाने को लेकर यह विजिट की जाएगी, जिससे वहां की व्यवस्थाओं को लखनऊ में लागू किये जाने में आसानी हो सकेगी और लखनऊ और बेहतर साफ सुथरा दिख सकेगा.'

नवनिर्वाचित पार्षदों की एक विजिट बेंगलुरु कराए जाने का खाका तैयार : नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि 'नवनिर्वाचित पार्षदों की एक विजिट बेंगलुरु शहर में कराए जाने का खाका तैयार किया गया है. आने वाले कुछ समय में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा और यह ट्रिप कराई जाएगी. जिससे बेंगलुरु शहर में जिस प्रकार से नगरी सुविधाओं को बेहतर ढंग से लागू किया गया है, उसे लागू किया जा सके.'

'शहर को साफ-सुथरा बनाने की कवायद' : उन्होंने बताया कि 'उसी प्रकार लखनऊ को भी सुंदर बनाने और साफ-सफाई के मामले में बेहतर रैंकिंग लाए जाने के उद्देश्य से वहां की चीजों को यहां लागू किए जाने का काम किया जाएगा. इसी उद्देश्य के साथ यह विजिट कराई जाएगी. सूत्रों का कहना है कि जुलाई महीने में बेंगलुरु जाने की ट्रिप कराए जाने की तैयारी की गई है. जून महीने के प्रथम सप्ताह या द्वितीय सप्ताह में नगर निगम सदन की बैठक भी बुलाई जाने की तैयारी की गई है. जिसमें शहर के विकास से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद शहर में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे. पिछले कुछ समय से प्रशासक की व्यवस्था लागू होने की वजह से विकास कार्य तेज रफ्तार से आगे नहीं बढ़ सके हैं. अब शहर की सरकार बन चुकी है. शपथ ग्रहण हो चुका है. जून महीने में सदन की बैठक बुलाए जाने की भी तैयारी की गई है, जिसमें आगे की रूपरेखा तैयार करते हुए विकास प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की जाएगी.

अच्छी चीजें सीखने की कोशिश : भारतीय जनता पार्टी के पार्षद गिरीश मिश्रा ने कहा कि 'बेंगलुरु शहर जाने की कार्य योजना बनाई जा रही है. नवनिर्वाचित पार्षद बेंगलुरु जाएंगे और वहां जो भी बेहतर चीजें हैं साफ सफाई की व्यवस्था है या अन्य जो भी सुविधाएं हैं, उन सुविधाओं को देखकर लखनऊ में कैसे लागू किया जा सकता है इस पर मंथन किया जाएगा. इसी उद्देश्य के साथ यह विजिट की जाएगी. अभी इस बारे में अंतिम फैसला नहीं किया गया है, आने वाले कुछ समय में इस पर फैसला किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : जिन स्टेशनों को अन्य योजनाओं में किया गया डेवलप, उन्हीं का अमृत स्टेशन योजना में चयन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.