आगरा: नगर निगम बोर्ड के 12 दिसंबर को दो साल पूरे हो रहे हैं. इसे यादगार बनाने के लिए नगर निगम स्वच्छता रैली निकाल रहा है जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं. शहर की जनता को संदेश देने के लिए एमजी रोड पर विशाल स्वच्छता रैली निकली जाएगी. यह रैली आगरा कॉलेज मैदान से लेकर नगर-निगम तक निकाली जाएगी और इसमें 20 हजार स्वच्छता प्रेमी शामिल होंगे. इस रैली से यह संदेश दिया जाएगा कि 'न गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे'.
- जिले के कॉलेज मैदान से शहीद स्मारक तक एक स्वच्छता रैली निकाली जाएगी.
- इस रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा.
- इसके साथ ही स्वच्छता प्रेमियों को शपथ दिलाई जाएगी कि, 'मेरा घर, मेरा आगरा, 'न गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे'.
- मेयर नवीन जैन ने बताया कि इस रैली में सभी समुदाय को लोग शामिल होगें.
इसे भी पढ़ें- यमुना निर्मल करने का बना प्लान, 1174 करोड़ का बजट मिला, ...मगर धरातल पर सब शून्य
- गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली परेड की तर्ज पर यह स्वच्छता रैली निकाली जाएगी.
- इस रैली में सबसे आगे गाड़ियों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा लहराती चलेंगी.
- इसके पीछे स्वच्छता के नारे लिखी तख्तियां लेकर स्कूली बच्चे और स्वच्छता प्रेमी चलेंगे.