लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायसर के संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी इलाकों और मोहल्लों में साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी उदासीन बने हुए है. राजधानी के मछली मोहाल, नजरबाग का जम्बूर खाना, फूलबाग, ऐशबाग का बिल्लौचपुरा, नवाबगंज की बगिया ऐसे तमाम इलाके हैं जहां निगम की ओर से अभी तक सफाई नहीं कराई गई है.
सैनिटाइज तो दूर सफाई भी करने नहीं आते हैं कर्मचारी
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सैनिटाइज करना तो दूर की बात है. यहां कोई कर्मचारी सफाई करने तक नहीं आता है. इस संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत भी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. वहीं सफाई नहीं होने के कारण लोगों में नगर निगम के प्रति रोष है.