लखनऊ: कोरोना वायरस की रोकथाम करने के लिए लॉकडाउन दोबारा लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन 10 जुलाई से 13 जुलाई तक जारी रहेगा, जिसमें सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचारी रोगों की रोकथाम करने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भी सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर डेंगू, मलेरिया जैसे संचारी रोगों की रोकथाम करने के लिए लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है.
शासन के आदेश का पालन करते हुए नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार लखनऊ के सभी नगर निगम जोन क्षेत्रों के सभी 110 वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. सभी जगह एंटी लार्वा छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही सभी 110 वार्डों में नगर निगम के द्वारा कूड़े को इकट्ठा करके शहर के बाहर किया जा रहा है.
नगर निगम जोन तीन के अधीक्षक अनिल कुमार आनंद ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि शासन के आदेशानुसार पूरे नगर निगम क्षेत्र में 3 दिन का विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. यह सुबह 6 बजे से ही शुरू किया जा रहा है, जिसमें सभी वार्डों से कूड़ा इकट्ठा करके जेसीबी मशीन से ट्रक में भरकर शहर के बाहर शिवरी प्लांट ले जाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एंटी लारवा और हॉटस्पॉट एरिया में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. नगर निगम के द्वारा इस काम को पूरा करने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जहां एक ओर मशीनों की व्यवस्था है. वहीं मानव संसाधनों की भी पूरी व्यवस्था है.