लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने गृह कर के बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत शुल्क जमा न करने वाले भवनों को सील किया जा रहा है.
दुकानों को किया सील
जोन 7 में जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि इंदिरा नगर भवन संख्या 631 पर 1 लाख 22 हजार 702 रुपये और भवन संख्या 637 पर 1 लाख 67 हजार 175 रुपये का बकाया था. इन दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही कई भवनों के सामने मुनादी कराने साथ ही उन्हें 2 दिन का समय दिया गया है. इसके साथ ही इंदिरा नगर के इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बकाया शुल्क का भुगतान आंशिक रूप से मिल जाने के कारण कार्रवाई रोक दी गई है.
जोन 8 में भी चला अभियान
जोन 8 में जोनल अधिकारी संगीता कुमारी ने भी शुल्क जमा न करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की अभियान चलाया. इस अभियान के तहत शारदा नगर द्वितीय के भवनों को सील किया गया. साथ ही 6 लाख 52 हजार 775 का शुल्क जमा कराया गया.
ऑनलाइन पेमेंट कर प्राप्त करें छूट का लाभ
नगर निगम ने भवन स्वामियों को 31 दिसंबर तक 5 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है. इस क्रम में नगर निगम ने लखनऊ की जनता को एसएमएस द्वारा लिंक भी भेजा है. इससे भवन स्वामी ऑनलाइन पेमेंट कर सुविधा का लाभ ले सकते है.