ETV Bharat / state

लखनऊ: सफाई व्यवस्था बेहतर करने को नगर निगम ने बनाया एक्शन प्लान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वच्छता अभियान को सही ढंग से चालू करने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार किया है. एक्शन प्लान के अनुसार, हर जोन के अंतर्गत एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा.

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:13 PM IST

अमित कुमार, अपर आयुक्त.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में साफ-सफाई बेहतर करने और स्वच्छता अभियान को ठीक ढंग से चालू करने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके अंतर्गत सभी जोन में एक-एक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है. सफाई व्यवस्था की बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग करने का काम किया जाएगा, जिससे स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को राजधानी लखनऊ में धरातल तक उतारा जा सके और लखनऊ स्वच्छ और हरा भरा शहर बन सके.

लखनऊ नगर निगम ने बनाया एक्शन प्लान.

नगर निगम प्रशासन ने एक्शन प्लान के अनुसार, हर जोन के अंतर्गत एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा. उसी के अनुसार, साफ-सफाई व अन्य सभी तरह के काम कराए जाएंगे. नोडल अधिकारी की निगरानी में साफ-सफाई जोनल स्तर पर होगी. लखनऊ में 8 जोन के स्तर पर अलग-अलग जगहों पर नोडल अधिकारी बनाकर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के काम को बेहतर करने का दावा किया जा रहा है. अभी तक के दावों के अनुसार, लखनऊ में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था बेहतर नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें- आजम खां का योगी सरकार पर निशाना, कहा- मुकदमे कायम करने वालों चुल्लू भर पानी में डूब मरो

पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ की रेटिंग कम थी. अब अगले वर्ष एक बार फिर रेटिंग का काम होगा. ऐसे में लोग पहले से बेहतर करने की योजना बना रहे हैं. नगर आयुक्त के स्तर पर भी नोडल अधिकारी तय किए गए हैं और सफाई व्यवस्था बेहतर करने का काम कराया जा रहा है. लखनऊ में साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान बेहतर ढंग से हो सके, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व अन्य काम के लिए कुछ नई गाड़ियों को भी खरीदने वाले हैं, जिससे यह काम ठीक ढंग से संचालित कराया जा सके.

ये भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में हुआ कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने पिछले दिनों लखनऊ की साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल होने और तमाम तरह की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अफसरों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार किया है. जोन स्तर पर नोडल अफसरों की तैनाती करते हुए सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का दावा कर रहा है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में साफ-सफाई बेहतर करने और स्वच्छता अभियान को ठीक ढंग से चालू करने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके अंतर्गत सभी जोन में एक-एक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है. सफाई व्यवस्था की बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग करने का काम किया जाएगा, जिससे स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को राजधानी लखनऊ में धरातल तक उतारा जा सके और लखनऊ स्वच्छ और हरा भरा शहर बन सके.

लखनऊ नगर निगम ने बनाया एक्शन प्लान.

नगर निगम प्रशासन ने एक्शन प्लान के अनुसार, हर जोन के अंतर्गत एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा. उसी के अनुसार, साफ-सफाई व अन्य सभी तरह के काम कराए जाएंगे. नोडल अधिकारी की निगरानी में साफ-सफाई जोनल स्तर पर होगी. लखनऊ में 8 जोन के स्तर पर अलग-अलग जगहों पर नोडल अधिकारी बनाकर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के काम को बेहतर करने का दावा किया जा रहा है. अभी तक के दावों के अनुसार, लखनऊ में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था बेहतर नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें- आजम खां का योगी सरकार पर निशाना, कहा- मुकदमे कायम करने वालों चुल्लू भर पानी में डूब मरो

पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ की रेटिंग कम थी. अब अगले वर्ष एक बार फिर रेटिंग का काम होगा. ऐसे में लोग पहले से बेहतर करने की योजना बना रहे हैं. नगर आयुक्त के स्तर पर भी नोडल अधिकारी तय किए गए हैं और सफाई व्यवस्था बेहतर करने का काम कराया जा रहा है. लखनऊ में साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान बेहतर ढंग से हो सके, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व अन्य काम के लिए कुछ नई गाड़ियों को भी खरीदने वाले हैं, जिससे यह काम ठीक ढंग से संचालित कराया जा सके.

ये भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा में हुआ कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने पिछले दिनों लखनऊ की साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल होने और तमाम तरह की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अफसरों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार किया है. जोन स्तर पर नोडल अफसरों की तैनाती करते हुए सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का दावा कर रहा है.

Intro:एंकर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साफ-सफाई बेहतर करने और स्वच्छता अभियान को ठीक ढंग से चालू करने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है जिसके अंतर्गत सभी जोन में एक-एक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है और सफाई व्यवस्था की बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग करने का काम किया जाएगा जिससे स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को राजधानी लखनऊ में धरातल तक उतारा जा सके और लखनऊ स्वच्छ और हरा भरा शहर बन सके।



Body:वीओ
नगर निगम प्रशासन ने एक्शन प्लान के अनुसार तय किया है कि हर जोन के अंतर्गत एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा और उसी के अनुसार साफ-सफाई व अन्य सभी तरह के काम कराए जाएंगे और नोडल अधिकारी की निगरानी में साफ-सफाई जोनल स्तर पर होगी जिससे जहां जो गड़बड़ी हो वहां संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जा सके और इसकी बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग की जा सके लखनऊ में 8 जोन के स्तर पर अलग-अलग जगहों पर नोडल अधिकारी बनाकर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के काम को बेहतर करने का दावा किया जा रहा है अभी तक के दावों के अनुसार लखनऊ में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था बेहतर नहीं हो पाई अब नगर निगम प्रशासन ने एक बार फिर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और सफाई व्यवस्था को बेहतर करने का दावा कर रहा है।

बाईट,
अमित कुमार, अपर आयुक्त
पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ की रेटिंग काफी कम थी अब अगले वर्ष एक बार फिर रेटिंग का काम होगा ऐसे में हम लोग पहले से बेहतर करने की योजना बना रहे हैं नगर आयुक्त के स्तर पर भी जॉन स्तर पर नोडल अधिकारी तय किए गए हैं और सफाई व्यवस्था बेहतर करने का काम कराया जा रहा है जिसे लखनऊ में साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान बेहतर ढंग से हो सके डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व अन्य काम के लिए हम कुछ नई गाड़ियों को भी खरीदने वाले हैं जिससे यह काम ठीक ढंग से संचालित कराया जा सके।




Conclusion:उल्लेखनीय है कि नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने पिछले दिनों लखनऊ की साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल होने और तमाम तरह की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अफसरों को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार किया है और जोन स्तर पर नोडल अफसरों की तैनाती करते हुए सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का दावा कर रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.