लखनऊः प्रदेश की राजधानी के पास के इलाकों में गिने जाने वाले न्यू हैदराबाद के कालाकांकर कॉलोनी में मकानों के बिकने के विवादित पोस्टर लगे हुए हैं. इन पोस्टरों के लगने के बाद इस इलाके में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. यहां पर एक गाड़ी पीएससी तैनात की गई है, जिससे किसी भी संवेदनशील स्थिति से निपटा जा सके. यहां नालों पर घर बनवाकर रहने वाले लोग मोहल्ले के लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं, जबकि मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नालों पर रहने वाले लोगों के कारण हम लोगों का जीना दूभर हो गया है. शनिवार को इसी विवाद में हंगामा भी हुआ था. शनिवार को हुए इस वाकये को लेकर आज (रविवार) लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय लोगों को समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया.
कांशीराम कॉलोनी में बसाएंगे
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने आज न्यू हैदराबाद के इस कालाकांकर कॉलोनी का दौरा करने के बाद बताया कि यहां पर जो लोग नालों पर विगत 40 वर्षों से काबिज हैं. इनसे यह कब्जे से मुक्त कराए जाएंगे और इन सभी लोगों को कांशीराम कॉलोनी में बसाया जाएगा, जिससे इस मोहल्ले की समस्या का समाधान हो सके.
क्या कहते हैं स्थानीय
नगर आयुक्त के दौरे को लेकर स्थानीय शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने आज इस इलाके का दौरा किया लेकिन दौरे के बाद नगर आयुक्त ने उसी तरह का आश्वासन ही दिया है, जो विगत 5 वर्षों से लगातार हम लोगों को मिलता रहा है. कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि नगर निगम यदि इन लोगों के कब्जे से यह इलाका मुक्त नहीं कराता तो हम लोग अपने घरों को बेचने के लिए मजबूर होंगे.
इसे भी पढ़ेंः यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात !
ये है समस्या
बताते चलें कि राजधानी के पास इलाके में गिना जाने वाला न्यू हैदराबाद इलाके में गेटेड कॉलोनी के पीछे बड़ी संख्या में नालों पर लोग रहते हैं. गेटेड कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर आए दिन अराजकता का माहौल बना रहता है और मोहल्ले में रहने वाले लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में यदि प्रशासन इन लोगों को कहीं शिफ्ट नहीं करता तो हम लोग अपने घरों को बेचने के लिए मजबूर होंगे.