लखनऊ: स्वच्छ भारत मिशन एवं सफाई व्यवस्था के संबंध में नगर आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक बुलाई गई. इस बैठक में जोन 6 की जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट एवं अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार पांडेय अनुपस्थित रहे, जोकि उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, कार्य में रुचि न रखना और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. इस पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने दोनों अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार पांडेय द्वारा जोन 7 से जोन 8 में नगर आयुक्त द्वारा पूर्व में किए गए स्थानांतरण आदेश का अनुपालन नहीं किया गया. उन्होंने जोन 8 में कार्यभार ग्रहण नहीं किया, जिस पर उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया गया है.
![lucknow municipal corporation news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lko-03-nagar-nigam-pkg-7205224_26112020185757_2611f_1606397277_68.jpg)
बताते चलें कि राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत बड़े बकायेदारों से वसूली की जा रही है. शुल्क न दिए जाने की स्थिति में भवनों को सील किया जा रहा है.