लखनऊ: राजधानी नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 कार्यक्रम का आयोजन किया. नगर निगम ने इस कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया. निगम अधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों को सामान कम सम्मान ज्यादा दिया जा रहा है. इस दौरान सफाई कर्मियों को रेडियम ट्रैक सूट वितरित किए गए.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. ठंड से बचने के लिए नगर निगम ने अपने कर्मचारियों को सामान भी वितरित किया.
सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 कार्यक्रम में कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
- संविदा में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों को ठंड से बचने के लिए ट्रैक सूट समेत सर्टिफिकेट वितरित किए गए.
- जोन ऑफिसर अंबी बिष्ट के सहयोग से 500 से अधिक सफाई कर्मचारियों को सामान वितरित किया गया.
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: प्याज के दाम के बाद अब बाकी सब्जियों पर महंगाई, आम आदमी की जेब ढीली
कार्य करे रहे सफाई कर्मचारियों को वाहन चालक देख नहीं पाते. इसके चलते अक्सर घटनाएं होती थीं. इन घटनाओं को रोकने के लिए कर्मचारियों को ट्रैक सूट दिया गया है. इन ट्रैक सूटों में रेडियम लाइट लगी हुई है. इससे देर रात वाहन चालकों को सफाई कर्मी दिखाई देंगे.
-अंबी बिष्ट, जोन ऑफिसर