लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और उनके छोटे बेटे प्रतीक यादव के मौसा और बिधूना से पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता ने कहा कि अपर्णा यादव के भाजपा में आने के बाद समाजवादी पार्टी में एक और भगदड़ की तैयारी है. उन्होंने दावा किया कि सपा के कम से कम 20 विधायक और पूर्व विधायक उनके संपर्क में हैं और जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं. यह बातें प्रमोद गुप्ता ने बुधवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के दिल्ली में भाजपा में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी ऑफिस में कही. यहां उन्होंने भाजपा की जॉइनिंग कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई से बातचीत की.
इस दौरान ETV BHARAT से बातचीत करते हुए मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के बहनोई प्रमोद गुप्ता ने कहा कि वे गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. प्रमोद गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के हजारों लोग उनके समर्थन में है. यहां आना चाहते थे मगर कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया. उन्होंने जताई कि इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित
प्रमोद गुप्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान होने जा रहा है और भाजपा को जबरदस्त लाभ होगा. उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि कम से कम 20 विधायक और पूर्व विधायक हैं जो कि उनके संपर्क में हैं. वह भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी इन लोगों को टिकट का वादा नहीं कर रही है. इस वजह से बहुत से लोगों के ज्वाइन करने में विलंब हो रहा है. उन्होंने कहा कि रामप्रसाद बेरिया, अरुणा कोरी, शारदा प्रताप शुक्ला के अलावा कई अन्य नाम है, जो भाजपा में शामिल हो जाएंगे. प्रमोद गुप्ता ने कहा कि अपर्णा यादव सपा में रहते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रही थी. लेकिन भाजपा में आकर अब खुलकर राष्ट्रवाद की विचारधारा के साथ हैं और पार्टी उनको जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसका पालन करेंगी.