लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को रविवार रात को तबीयत बिगड़ने पर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद तबीयत में सुधार होने पर सोमवार की सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. रविवार को मुलायम सिंह यादव को हाई ब्लड शुगर के चलते लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां संस्थान के निदेशक डॉक्टर एके त्रिपाठी की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.
इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने पर 26 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. सपा संरक्षक को डॉक्टरों ने पीजीआई में एडमिट कराया था. उन्हें सिर्फ नॉर्मल चेकअप के लिए एडमिट किया गया था. बताया जा रहा था कि रूटीन चेक अप के दौरान गैस्ट्रो और न्यूरो की दिक्कत होने के बाद एडमिट किया गया था. उन्हें करीब 3 घंटे की जांच के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था.