लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव को रविवार को तबियत बिगड़ने के बाद राजधानी लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. बताया गया है कि मुलायम सिंह यादव को हाई शुगर लेवल की समस्या हो गई थी इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तबियत दुरुस्त होते ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
डॉ. भुवन तिवारी, चिकित्सा अधीक्षक, लोहिया संस्थान ने मीडिया को जानकारी दी-
- रविवार शाम 4 बजे के आसपास राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को शुगर लेवल कम होने की वजह से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
- डॉक्टरों की टीम ने लगातार यहां पर उनके ऊपर उनकी सेहत के ऊपर नजर बनाए रखी.
- डॉक्टरों की टीम ने शाम से ही उनके तमाम जांचे कराई जिसमें यह बात सामने आई थी शुगर लेवल नॉर्मल नहीं था. इसकी वजह से उनके स्वास्थ्य में गड़बड़ी हो रही थी.
- डॉक्टरों की निगरानी में शुगर लेवल नॉर्मल कराने का प्रयास किया गया.
- तबीयत नासाज होने के बाद आनन-फानन में उन्हें सबसे पहले पीजीआई लाने का विचार बनाया गया.
- हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लोहिया संस्थान में ही ले जाया गया.
- डॉ. भुवन तिवारी की टीम द्वारा करीब 7 से 8 घंटे की निगरानी में मुलायम सिंह यादव को रखा गया.
- इसके तहत उनके सभी टेस्ट कराए गए, जिनमें यह बात सामने आई कि उनका शुगर लेवल नॉर्मल नहीं था.
- रात में 11:00 बजे उन्हें लोहिया संस्थान से छुट्टी दे दी गई.