लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आजम खां के समर्थन में आंदोलन करने का एलान किया है. इसके लिए उन्होंने पार्टी के कार्यालय में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी का कोई भी वरिष्ठ नेता साथ नहीं दिखा.
आजम खां के समर्थन में आगे आए सपा के कार्यकर्ता
- तीन साल पहले समाजवादी पार्टी में जब सत्ता का आंतरिक संघर्ष हुआ था तब भी मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के मंच पर अकेले पड़ गए थे.
- मंगलवार को ऐसा ही नजारा दोबारा देखने को मिला समाजवादी पार्टी के मंच पर मुलायम सिंह यादव अपनी बात कहने के लिए मौजूद थे.
- पूरे देश के समाजवादी साथियों कार्यकर्ताओं और नेताओं का आह्वान कर रहे थे कि आजम खां के साथ हो रहे जुल्म के विरोध में प्रस्तावित हल्ला बोल अभियान में साथ देने के लिए आगे आए.
- मीडिया का भी वह साथ चाह रहे थे लेकिन इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी का कोई भी नेता उनके साथ मौजूद नहीं था.
- सपा ने अपने संगठन ढांचे को भंग कर रखा है लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी किसी ने भी पार्टी की एकजुटता दिखाने की कोशिश नहीं की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंगलवार को पूरे दिन लखनऊ में ही रहे लेकिन मुलायम सिंह के साथ उन्होंने भी मंच साझा नहीं किया.