लखनऊः शुक्रवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सपा पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान मंच पर मौजूद अपने बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य नेताओं को संदेश दिया कि किस तरह से आम जनता के दिलों तक पहुंचकर उनके दिल पर राज किया जाता है. इसके साथ ही मुलायम सिंह ने कहा कि गरीब लोगों के साथ अन्याय हो रहा है, उनका साथ दें और उन्हें न्याय दिलाएं.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मनाया गया जन्मदिन
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सपा कार्यक्रताओं ने बड़े धूमधाम से मनाया. इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जब मंच पर बोलना शुरू किया तो कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन मनाया है, अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है.
इस दौरान कार्यकर्ता जोश के साथ 'जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है' जैसे नारे भी लगाते दिखे. इस दौरान मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ ही सबकी मदद करने की बात कही. वहीं उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ कभी कोई अन्याय न हो, उनको न्याय दिलाया जाए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः अखिलेश यादव की मौजूदगी में नेताजी ने काटा केक