ETV Bharat / state

लखनऊ: चुनाव नतीजों के बाद मुलायम पहुंचे अखिलेश से मिलने

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 7:45 PM IST

उपचुनाव के नतीजों के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने बेटे अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पर पहुंचे. दोनों के बीच एक घंटे तक मुलाकात का दौर चला.

मुलायम सिंह यादव ने की अखिलेश यादव से मुलाकात.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं और इन नतीजों से समाजवादी पार्टी काफी खुश है. यह नतीजे सपा के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं हैं. उपचुनाव के जैसे ही नतीजे आए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने बेटे अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पर पहुंचे. करीब एक घंटे तक दोनों के बीच मुलाकात का दौर चला. इसके बाद नेताजी यहां से रवाना हो गए.

मुलायम सिंह यादव ने की अखिलेश यादव से मुलाकात.

उपचुनाव के नतीजों से मुलायम सिंह यादव खुश
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. इस दौरान पिता-पुत्र में चुनावों को लेकर काफी गहन चर्चा भी हुई. पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि रामपुर सीट पर पार्टी को मिली जीत से दोनों नेता काफी खुश हैं. इतना ही नहीं इन चुनावों में समाजवादी पार्टी का जो प्रदर्शन रहा उस पर भी कुल मिलाकर दोनों नेता संतुष्ट नजर आए. करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद मुलायम सिंह यादव अपने बंगले के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें- जैसे ही कार्यालय से बाहर हुए अखिलेश-आजम, वैसे ही अंदर दाखिल हुए नेताजी

दो दिन पहले नहीं हो पाई थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले बुधवार को जब समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा सांसद आजम खान आए थे और जैसे ही वह कार्यालय से वे रवाना हुए तो 10 मिनट बाद नेताजी भी कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन अखिलेश और मुलायम की मुलाकात नहीं हुई थी. वहीं गुरुवार को खुद मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पहुंचे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं और इन नतीजों से समाजवादी पार्टी काफी खुश है. यह नतीजे सपा के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं हैं. उपचुनाव के जैसे ही नतीजे आए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने बेटे अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पर पहुंचे. करीब एक घंटे तक दोनों के बीच मुलाकात का दौर चला. इसके बाद नेताजी यहां से रवाना हो गए.

मुलायम सिंह यादव ने की अखिलेश यादव से मुलाकात.

उपचुनाव के नतीजों से मुलायम सिंह यादव खुश
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. इस दौरान पिता-पुत्र में चुनावों को लेकर काफी गहन चर्चा भी हुई. पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि रामपुर सीट पर पार्टी को मिली जीत से दोनों नेता काफी खुश हैं. इतना ही नहीं इन चुनावों में समाजवादी पार्टी का जो प्रदर्शन रहा उस पर भी कुल मिलाकर दोनों नेता संतुष्ट नजर आए. करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद मुलायम सिंह यादव अपने बंगले के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें- जैसे ही कार्यालय से बाहर हुए अखिलेश-आजम, वैसे ही अंदर दाखिल हुए नेताजी

दो दिन पहले नहीं हो पाई थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले बुधवार को जब समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा सांसद आजम खान आए थे और जैसे ही वह कार्यालय से वे रवाना हुए तो 10 मिनट बाद नेताजी भी कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन अखिलेश और मुलायम की मुलाकात नहीं हुई थी. वहीं गुरुवार को खुद मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पहुंचे.

Intro:एक घंटे तक चली नेताजी और अखिलेश की मीटिंग, चुनाव नतीजों के बाद हुई पहली मीटिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं और इन नतीजों से समाजवादी पार्टी काफी खुश है। यह नतीजे सपा के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं हैं। जैसे ही नतीजे आए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने बेटे अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पर पहुंचे। करीब एक घंटे तक दोनों के बीच मुलाकात का दौर चला। इसके बाद नेताजी यहां से रवाना हो गए।


Body:समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव विक्रमादित्य मार्ग स्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे। इस दौरान पिता-पुत्र में चुनावों को लेकर काफी गहन चर्चा भी हुई। पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि रामपुर सीट पर पार्टी को मिली जीत से दोनों नेता काफी खुश दिखे। इतना ही नहीं इन चुनावों में समाजवादी पार्टी का जो प्रदर्शन रहा उस पर भी कुल मिलाकर दोनों नेता संतुष्ट नजर आए। करीब 1 घंटे की मुलाकात के बाद मुलायम सिंह यादव अपने बंगले के लिए रवाना हो गए।


Conclusion:बता दें कि इससे पहले बुधवार को जब समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा सांसद आजम खान आए थे और जैसे ही वे कार्यालय से वे रवाना हुए तो 10 मिनट बाद नेताजी भी कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन अखिलेश और मुलायम की मुलाकात नहीं हुई थी। आज स्वयं मुलायम अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पहुंचे थे।

अखिल पांडेय,लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.