लखनऊ: दिवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक आदेश सुर्खियों का सबब बना हुआ है. इसमें यूपी के सरकारी स्कूलों को दीपावली के दिये से रौशन करने की बात कही गयी है. इस आदेश को लेकर दारुल उलूम फिरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने अपना बयान जारी कर सरकार के इस फरमान पर ऐतराज जताया है.
उनका कहना है कि इस मुल्क की परंपरा रही है कि हर त्योहार एक दूसरे के साथ मिलजुल कर मनाया जाता है. हिंदू और मुसलमान मिलकर अपने हर त्योहार को एक दूसरे के साथ खुशी के माहौल में मनाते हैं. इसलिए जो लोग यह समझते हैं कि दिवाली किसी एक खास मजहब और तबके का त्योहार है तो यह गलत है.
मौलाना का कहना है कि इस मौके पर किसी तरीके के आदेश जारी करने की कतई जरूरत नहीं है, क्योंकि तमाम लोग जो इस मुल्क में रहते हैं. वह दिवाली के मौके पर दिये भी रौशन करते हैं. दिवाली की एक दूसरे को मुबारकबाद भी पेश करते हैं. ऐसे में दिवाली के मौके पर किसी तरह का कोई आदेश देना एक नए विवाद को जन्म देना है.
इसे भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी: बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, दिया इको फ्रेंडली दिवाली का संदेश