लखनऊ: यूपी में भीषण गर्मी में गहराए बिजली संकट के दौरान कोयले पर की जा रही राजनीति पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि यूपी की आदित्यनाथ सरकार कोयले की कमी दिखाकर एक ओर भ्रष्टाचार करने जा रही है. उन्होंने सोमवार को ट्विट करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने अपने ट्विट में एक खबर का जिक्र करते हुए लिखा है कि ‘अगर कोयले का उत्पादन 27 फीसदी बढ़ा है, तो कोयले का संकट कैसे हो गया? मतलब साफ है मामला भ्रष्टाचार का है. पहले कोयले का संकट पैदा करो फिर अडानी से महंगी बिजली और कोयला खरीदो. जनता को महंगी बिजली दो.’
आप सांसद संजय सिंह ने अपने दूसरे ट्विट में लिखा है कि ‘कोल इंडिया ने तो उत्पादन में सारे रिकार्ड तोड़ दिये तो क्या ये “कृत्रिम कोयला संकट” अडानी के लिये खड़ा किया गया है? चंद पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिये देशवासियों को संकट में डाल दिया. क्या यही सच्ची देशभक्ति है? आप सांसद ने कहा कि एक तरफ समाचार पत्रों में छपी खबरें बता रही हैं कि यूपी में कोयले की कमी नहीं है. दूसरी तरफ आदित्यनाथ सरकार कोयला संकट बताकर यूपी की भोली-भाली जनता को बेवकूफ बना रही है. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली का संकट यूपी की जनता के लिए सबसे बड़ी आफत बन गया है.
पढ़ेंः सीएम योगी की नीतियों ने किया कमाल, उत्तर प्रदेश में घटी बेरोजगारी दर
आप सांसद ने कहा कि हमेशा बड़े कारोबारियों, पूंजीपतियों का साथ देने वाली बीजेपी सरकार इस आड़ में अडानी से महंगी बिजली और कोयला खरीदने की फिराक में लगी है. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार नफरत की राजनीति करने के साथ जनता को हर मुद्दे पर केवल परेशान करने का काम कर रही है. बिजली संकट, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा करने से वो इसीलिए बच रही है. उन्होंने दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए यह भी कहा कि बिजली का संकट तो देश भर में है लेकिन दिल्ली में आप सरकार ने सबकुछ अभी तक व्यवस्थित कर रखा है. उन्होंने आदित्यनाथ सरकार से बिजली संकट का जल्द समाधान निकालने और इस समस्या से निपटने के लिए त्वरित ठोस कदम उठाने के लिए कहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप