लखनऊः बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पिछले दिनों सांसद ने प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं देने पर धरने का एलान किया था. अब पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. सांसद ने कहा कि दोबारा मतगणना कराकर जीते हुए लोगों को प्रमाणपत्र देना चाहिए.
दूसरों को प्रमाण पत्र देने का आरोप
कोरोना महामारी के बीच हुए यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में नहीं रहा. इस चुनाव में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के परिजनों को हार का सामना करना पड़ा. मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद की बहू भी जिला पंचायत का चुनाव नहीं जीत सकीं. सपा प्रत्याशी के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कौशल किशोर ने लखनऊ जिला पंचायत वार्ड संख्या 8, 18 और 19 में मतगड़ना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी इसमें जीते हैं उनको प्रमाण पत्र न देकर दूसरों को दे दिया गया है.
कार्रवाई की मांग
सांसद ने कहा कि ऐसे सभी जगहों की दोबारा मतगणना होनी चाहिए और जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र जारी करना चाहिए. साथ ही सांसद ने मांग की है कि जो लोग मतगणना में गड़बड़ी कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः-चुनाव परिणाम में RO ने की गड़बड़ी, उग्र समर्थकों ने पुलिस चौकी में लगाई आग
गोरखपुर में भी बवाल
बता दें कि गोरखपुर में भी ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया. दो वार्डों में हारे हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया था. भारी बवाल के बाद फिर से मतगणना हुई तो गड़बड़ी पाई गई. इसके बाद दोनों सीटों पर परिणाम बदल गया. इस मामले में संबंधित आरओ के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है.