नई दिल्ली: राजधानी के दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है. ग्रेजुएशन अब तक 2,43,466 छात्रों ने पंजीकरण किया है, जिनमें 1,20,128 छात्रों ने आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया है.
अब तक हुए आवेदन में सबसे अधिक दिल्ली के रहने वाले छात्रों ने डीयू में पढ़ने के लिए आवेदन किया है. उसके बाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले छात्रों ने डीयू में पढ़ने के लिए आवेदन किया है. इसके अलावा आवेदन करने वाले छात्रों में सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की संख्या अधिक है.
डीयू में एडमिशन में दिल्ली के छात्र आगे
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू हुई थी. वहीं अब तक के आए आवेदन के मुताबिक सबसे अधिक दिल्ली 56,236 छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए आवेदन किए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश से 20,379, हरियाणा 15,733, बिहार 5,089 और राजस्थान 3,229 छात्रों आवेदन किए हैं
स्नातक पाठ्यक्रम में अबतक 2,43,179 आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय में 20 जून से शुरू आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है जिसमें अब तक 2,43,466 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. इसमें 1,20,128 छात्रों ने आवेदन शुल्क जमा करा दिया है. इसमें 83,335 सामान्य वर्ग श्रेणी के छात्र हैं. इसके अलावा ओबीसी 18,230, एससी 14,012, एसटी 2,291 और ईडब्ल्यूएस 2,260 छात्रों ने आवेदन किया है.
पीजी पाठ्यक्रम में अबतक 85918 आवेदन
पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में 85,918 छात्रों ने आवेदन किए हैं जिनमें 45,596 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन फीस जमा करा दी है. वहीं अब तक हुए आवेदन में 26,119 सामान्य वर्ग, ओबीसी 9,263 एससी 6,818, एसटी 1,722 और ईडब्ल्यूएस 1,674 छात्रों ने आवेदन किए हैं.
चार जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख
डीयू दाखिले के लिए 4 जुलाई आखिरी तारीख है. आपको बता दें कि, दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में करीब 70 हजार सीट हैं. इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन में लगभग 11 हजार सीट हैं. ऐसे में इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.