लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस और डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम के तरफ से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस मौसम में डेंगू की बीमारी सबसे तेजी से अपना पैर पसारती है. इसको रोकने के लिए नगर निगम की तरफ से जल जमाव वाली जगहों और नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाता है, लेकिन पिछले 4 दिनों से नगर निगम एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं करा पा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक 4 दिनों से कोई केमिकल स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिला है.
राजधानी के नगर क्षेत्र में 110 वार्ड हैं, जिनके 200 मोहल्लों में डेंगू दस्तक दे चुका है. अब तक शहर में 107 डेंगू के मरीज मिले हैं. वहीं डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाता है. शहर में 35 टीमें इसके लिए काम कर रही थी, लेकिन पिछले 4 दिनों से नगर निगम के तरफ से एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, क्योंकि उनके पास स्वास्थ्य विभाग से आने वाला केमिकल उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है.
एंटी लार्वा छिड़काव से काबू होता है डेंगू
खुले स्थानों में जलभराव पर एंटी लार्वा केमिकल के छिड़काव से ही मच्छरों के लार्वा नष्ट होते हैं, जिससे मच्छर जनित मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों पर रोकथाम में मदद मिलती है. इसकी रोकथाम के लिए शहर में नगर निगम की 35 टीमें काम कर रही हैं. फिलहाल नगर निगम को एंटी लार्वा छिड़काव के लिए 4 दिनों से कोई केमिकल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नहीं मिला है. इससे एंटी लार्वा छिड़काव का कार्य बाधित हुआ है, जिसकी वजह से नगर में डेंगू के मरीज बढ़ सकते हैं.
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके रावत ने बताया कि फॉगिंग का काम लगातार चल रहा है, लेकिन 4 दिनों से एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि उनको इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा केमिकल मिलता था, जो पिछले 4 दिनों से नहीं मिला है.