ETV Bharat / state

लखनऊ: पहली बार 10 हजार लोगों को पहुंचाई गईं राखियां - रक्षाबंधन 2020

राजधानी लखनऊ में रविवार को 10 हजार लोगों को राखियां पहुंचाई गईं. रक्षाबंधन पर्व पर किसी भाई की कलाई सूनी न रहे, इसके लिए डाक विभाग ने रविवार को राखी डाक के वितरण के लिए विशेष प्रबंध किया.

postmen delivered rakhi on sunday
डाक विभाग ने पहुंचाई राखी
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 8:07 PM IST

लखनऊ: रक्षाबंधन पर भाइयों की सूनी कलाइयों पर बहनों का प्यार रक्षासूत्र समय से बंधे, इसके लिए डाक विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अधीन लखनऊ, फैजाबाद, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, अंबेडकरनगर जनपदों में डाकियों ने रविवार को लोगों के घर राखी डाक पहुंचाई. उन्होंने बताया कि पोस्टमैन ने रविवार को लगभग 10 हजार लोगों को राखी डाक पहुंचाई है.

डाक विभाग की हुई सराहना
डाक निदेशक केके यादव ने कहा कि रविवार को राखी मिलने पर लोगों ने डाक विभाग की इस पहल की सराहना की. इसके साथ ही डाकिया बाबू का शुक्रिया व्यक्त किया. उन्होंने जानकारी दी कि रक्षाबंधन की सुबह भी डाक विभाग प्राप्त राखी डाक को लोगों तक पहुंचाएगा.

कोरोना वॉरियर्स को भी भेजी गईं राखियां
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ऐसे तमाम लोग जो आपदा की इस घड़ी में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं और घर से दूर हैं, उन तक भी बहनों की राखियां पहुंचाई जा रही हैं. लखनऊ पुलिस के कोविड केयर हेल्प डेस्क में कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों से लेकर डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ तक को रविवार को राखी डाक वितरित की गई.

राजधानी से भेजी गईं 1 लाख से अधिक राखियां
कृष्ण कुमार यादव ने खुश होकर बताया कि अकेले लखनऊ के डाकघरों से अब तक 1 लाख से ज्यादा राखी डाक भेजी जा चुकी हैं. वहीं लगभग 2 लाख राखी डाक का लखनऊ में वितरण किया जा चुका है.

देखने को मिला नया ट्रेंड
इस साल एक नया ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है कि बहनें राखियों के साथ भाइयों को मास्क, सैनिटाइजर और गिलोय भी भेज रही हैं. लखनऊ जीपीओ से अपने भाई को राखी भेजने वाली आकांक्षा कहती हैं कि रक्षा सूत्र के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क, सैनिटाइजर और गिलोय जैसी चीजें भाई की रक्षा करेंगी. कोरोना काल में पहली बार डाक विभाग ने रविवार को लोगों तक राखी डाक पहुंचाई है.

लखनऊ: रक्षाबंधन पर भाइयों की सूनी कलाइयों पर बहनों का प्यार रक्षासूत्र समय से बंधे, इसके लिए डाक विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अधीन लखनऊ, फैजाबाद, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, अंबेडकरनगर जनपदों में डाकियों ने रविवार को लोगों के घर राखी डाक पहुंचाई. उन्होंने बताया कि पोस्टमैन ने रविवार को लगभग 10 हजार लोगों को राखी डाक पहुंचाई है.

डाक विभाग की हुई सराहना
डाक निदेशक केके यादव ने कहा कि रविवार को राखी मिलने पर लोगों ने डाक विभाग की इस पहल की सराहना की. इसके साथ ही डाकिया बाबू का शुक्रिया व्यक्त किया. उन्होंने जानकारी दी कि रक्षाबंधन की सुबह भी डाक विभाग प्राप्त राखी डाक को लोगों तक पहुंचाएगा.

कोरोना वॉरियर्स को भी भेजी गईं राखियां
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ऐसे तमाम लोग जो आपदा की इस घड़ी में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं और घर से दूर हैं, उन तक भी बहनों की राखियां पहुंचाई जा रही हैं. लखनऊ पुलिस के कोविड केयर हेल्प डेस्क में कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों से लेकर डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ तक को रविवार को राखी डाक वितरित की गई.

राजधानी से भेजी गईं 1 लाख से अधिक राखियां
कृष्ण कुमार यादव ने खुश होकर बताया कि अकेले लखनऊ के डाकघरों से अब तक 1 लाख से ज्यादा राखी डाक भेजी जा चुकी हैं. वहीं लगभग 2 लाख राखी डाक का लखनऊ में वितरण किया जा चुका है.

देखने को मिला नया ट्रेंड
इस साल एक नया ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है कि बहनें राखियों के साथ भाइयों को मास्क, सैनिटाइजर और गिलोय भी भेज रही हैं. लखनऊ जीपीओ से अपने भाई को राखी भेजने वाली आकांक्षा कहती हैं कि रक्षा सूत्र के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क, सैनिटाइजर और गिलोय जैसी चीजें भाई की रक्षा करेंगी. कोरोना काल में पहली बार डाक विभाग ने रविवार को लोगों तक राखी डाक पहुंचाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.