ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में डेढ़ लाख से अधिक नामांकन - पंचायत चुनाव के लिए नामांकन

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए डेढ़ लाख से अधिक नामांकन दाखिल हो चुके हैं. आयोग की वेबसाइट पर आंकड़ों की फीडिंग का काम चल रहा है. यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. वास्तविक आंकड़ा शुक्रवार की शाम तक आयोग की वेबसाइट पर दर्ज होने की उम्मीद है.

Etv bharat
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 3:22 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शुरू हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया में डेढ़ लाख से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. दूसरे चरण के 20 जिलों में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है, उसमें 2 दिनों में डेढ़ लाख से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गए. यह आंकड़ा और अधिक पहुंचेगा. फाइनल नामांकन का आंकड़ा शुक्रवार शाम तक आयोग की वेबसाइट में दर्ज होने की उम्मीद है. सभी संबंधित 20 जिलों में कोरोना संकट को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नामांकन पत्र जिला प्रशासन की तरफ से दाखिल कराने का काम किया गया.

चार पदों के लिए हुए हैं नामांकन

दरअसल पंचायत चुनाव के अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के पदों के नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. जितने भी नामांकन पत्र सभी 20 जिलों में दाखिल हुए हैं, उनकी ऑनलाइन फीडिंग की जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा के अनुसार अभी जो आयोग की वेबसाइट में नामांकन पत्र की जानकारी फीड की गई उसके अनुसार यह करीब डेढ़ लाख है. यह काम लगातार चल रहा है और नामांकन फीड होने के आंकड़ों में बढ़ोतरी होगी. अभी तक की जानकारी के अनुसार जिला पंचायत वार्ड के पदों पर 5520, क्षेत्र पंचायत वार्ड के पदों पर 33,063 ग्राम पंचायत पद के लिए 68,877, वहीं ग्राम पंचायत वार्ड पद के लिए 24,661 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे हैं.


तीन लाख तक पहुंच सकता है आंकड़ा

जानकारी के अनुसार फाइनल नामांकन के आंकड़े तीन लाख के आसपास भी पहुंच सकते हैं. 20 जिलों में दूसरे चरण के चुनाव में सभी चारों पदों पर होने वाले चुनाव के लिए 2 दिनों में यह नामांकन दाखिल हुए हैं. दूसरे चरण के कुल 2 लाख 23 हजार 118 पदों पर पंचायत चुनाव हो रहे हैं. दरअसल सभी 20 जिलों से संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालय से सभी पदों के लिए हुए नामांकन की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजकर उन्हें ऑनलाइन फीड कराने का काम किया जा रहा है.


इस तरह होगी दूसरे चरण के चुनाव की प्रक्रिया

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक नामांकन पत्र भरे गए. अब नामांकन पत्रों की जांच 9 से 10 अप्रैल के बीच होगी. नामांकन पत्र वापसी 11 अप्रैल को किया जा सकेगा. 11 अप्रैल को चुनाव चिन्ह यानी प्रतीक आवंटन का काम किया जाएगा.


मतदान 19 अप्रैल को

दूसरे चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा और इस चरण में जो जिले शामिल रहेंगे उनमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़ शामिल हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की सख्त हिदायत

कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त व मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराए जाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. किसी भी प्रकार के जुलूस आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है और कहीं पर जुलूस आदि निकलता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी की होगी.


निर्वाचन आयोग ने जारी किए हैं निर्देश

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पंचायत चुनाव में शांति-व्यवस्था बनाए रखने और संवेदनशील बूथों पर अधिक निगरानी के साथ चुनाव कराए जाने के लिए दिशा-निर्देश लगातार सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए जा रहे हैं. आयोग की तरफ से हिदायत भी दी गई है कि अगर कहीं किसी जिले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना, चुनाव में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना, लापरवाही मिलती है तो संबंधित जिले के जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - बोले डीएम- प्रत्याशी पिलाएं शराब तो हमें भेजिए फोटो, वीडियो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शुरू हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया में डेढ़ लाख से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. दूसरे चरण के 20 जिलों में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है, उसमें 2 दिनों में डेढ़ लाख से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए गए. यह आंकड़ा और अधिक पहुंचेगा. फाइनल नामांकन का आंकड़ा शुक्रवार शाम तक आयोग की वेबसाइट में दर्ज होने की उम्मीद है. सभी संबंधित 20 जिलों में कोरोना संकट को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नामांकन पत्र जिला प्रशासन की तरफ से दाखिल कराने का काम किया गया.

चार पदों के लिए हुए हैं नामांकन

दरअसल पंचायत चुनाव के अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के पदों के नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. जितने भी नामांकन पत्र सभी 20 जिलों में दाखिल हुए हैं, उनकी ऑनलाइन फीडिंग की जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा के अनुसार अभी जो आयोग की वेबसाइट में नामांकन पत्र की जानकारी फीड की गई उसके अनुसार यह करीब डेढ़ लाख है. यह काम लगातार चल रहा है और नामांकन फीड होने के आंकड़ों में बढ़ोतरी होगी. अभी तक की जानकारी के अनुसार जिला पंचायत वार्ड के पदों पर 5520, क्षेत्र पंचायत वार्ड के पदों पर 33,063 ग्राम पंचायत पद के लिए 68,877, वहीं ग्राम पंचायत वार्ड पद के लिए 24,661 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे हैं.


तीन लाख तक पहुंच सकता है आंकड़ा

जानकारी के अनुसार फाइनल नामांकन के आंकड़े तीन लाख के आसपास भी पहुंच सकते हैं. 20 जिलों में दूसरे चरण के चुनाव में सभी चारों पदों पर होने वाले चुनाव के लिए 2 दिनों में यह नामांकन दाखिल हुए हैं. दूसरे चरण के कुल 2 लाख 23 हजार 118 पदों पर पंचायत चुनाव हो रहे हैं. दरअसल सभी 20 जिलों से संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालय से सभी पदों के लिए हुए नामांकन की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजकर उन्हें ऑनलाइन फीड कराने का काम किया जा रहा है.


इस तरह होगी दूसरे चरण के चुनाव की प्रक्रिया

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक नामांकन पत्र भरे गए. अब नामांकन पत्रों की जांच 9 से 10 अप्रैल के बीच होगी. नामांकन पत्र वापसी 11 अप्रैल को किया जा सकेगा. 11 अप्रैल को चुनाव चिन्ह यानी प्रतीक आवंटन का काम किया जाएगा.


मतदान 19 अप्रैल को

दूसरे चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा और इस चरण में जो जिले शामिल रहेंगे उनमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़ शामिल हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की सख्त हिदायत

कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त व मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराए जाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. किसी भी प्रकार के जुलूस आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है और कहीं पर जुलूस आदि निकलता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी की होगी.


निर्वाचन आयोग ने जारी किए हैं निर्देश

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पंचायत चुनाव में शांति-व्यवस्था बनाए रखने और संवेदनशील बूथों पर अधिक निगरानी के साथ चुनाव कराए जाने के लिए दिशा-निर्देश लगातार सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए जा रहे हैं. आयोग की तरफ से हिदायत भी दी गई है कि अगर कहीं किसी जिले में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना, चुनाव में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना, लापरवाही मिलती है तो संबंधित जिले के जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - बोले डीएम- प्रत्याशी पिलाएं शराब तो हमें भेजिए फोटो, वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.