लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े 40 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड (15,000 रुपये प्रति समूह) और 2,606 समूहों को कम्युनिटी इन्वेस्टमेण्ट फंड (एक लाख 10 हजार रुपये प्रति समूह) कुल 88.66 करोड़ रुपये का ऑनलाइन हस्तांतरण किया.
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक पुष्टाहार के उत्पादन व आपूर्ति के सापेक्ष फतेहपुर जिले की इकाई की महिलाओं को 45 लाख 59 हजार 915 रुपये और उन्नाव जिले की इकाई की महिलाओं को 46 लाख 37 हजार 567 रुपये के चेक वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े लाभार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके सामूहिक प्रयासों से विकास व समृद्धि की दिशा में सार्थक परिणाम प्राप्त होंगे. आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने का कार्य किया गया है. इससे रोजगार के व्यापक अवसर सृजित हुए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार के विशेष प्रयासों से आजीविका मिशन में 4 लाख 80 हजार स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लगभग 52 लाख परिवारों को जोड़ा गया है. वित्तीय समावेशन प्रक्रिया के अन्तर्गत 3 लाख 10 हजार 832 से अधिक समूहों को 15 हजार रुपये प्रति समूह की दर से 466.24 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड और एक लाख 10 हजार रुपये प्रति समूह की दर से एक लाख 86 हजार 15 स्वयं सहायता समूहों को 2046.16 करोड़ रुपये की सामुदायिक निवेश निधि प्रदान की गई है. बैंक क्रेडिट लिंकेज हेतु एक लाख 26 हजार 709 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकिंग संस्थाओं से जोड़कर 267 करोड़ रुपये की धनराशि अनुदानित ब्याज पर उपलब्ध कराई गई है.
इसे भी पढ़ें:- BJP सरकार को विकास से मतलब नहीं, सिर्फ जासूसी पर ध्यान: अखिलेश यादव
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक पुष्टाहार के उत्पादन व आपूर्ति के जनपद फतेहपुर प्लांट यूनिट की अध्यक्ष वंदना देवी एवं जनपद उन्नाव के प्लांट यूनिट की अध्यक्ष अन्ना देवी से प्लांट की उत्पादन प्रक्रिया और कार्य प्रणाली के बारे में संवाद किया. यूनिट की इन महिलाओं ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कोरोना काल के दौरान प्लांट में अनुपूरक पुष्टाहार का उत्पादन जारी रहा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण आजीविका मिशन की विभिन्न क्षेत्रों में संचालित गतिविधियों से जुड़ी 6 लाभार्थियों संतोष (मथुरा), बबीता देवी (मुजफ्फरनगर), शालनी (कानपुर देहात), प्रीति देवी (बुलंदशहर), गीता देवी (वाराणसी), बिन्नू राजा (झांसी) से वर्चुअल संवाद भी किया. मुख्यमंत्री ने इन लाभार्थियों से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.