ETV Bharat / state

लखनऊः कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने वालों से 2 दिन में वसूला गया 6 लाख से अधिक जुर्माना

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने वालों से दो दिन में 6 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. जिलाधिकारी ने कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

etv bharat
कोविड प्रोटोकॉल को तोड़ने वालों से वसूला गया जुर्माना.
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 5:28 AM IST

लखनऊ: राजधानी में बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वालों पर शनिवार को भी जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इसके लिए थानेवार 80 टीमों का गठन किया था. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने वालों से दो दिन में 6 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है.

जिलाधिकारी ने दिए थे निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जनपद में मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए 80 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है. डीएम ने इन टीमों को कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

टीम ने की कार्रवाई
रैपिड रिस्पांस टीम ने शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत इन टीमों ने शहर भर में 515 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला. अभी तक जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक केवल शनिवार को करीब 1,98,700 रुपयों की जुर्माना राशि वसूली गई है. साथ ही एक व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई है.

यह भी जानें
अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दो दिन (शुक्रवार और शनिवार) के अंदर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 1909 व्यक्तियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करीब 6,97,700 रुपयों की जुर्माना राशि वसूला है.

जारी रहेगी कार्रवाई
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रतिष्ठान या व्यक्ति ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रैपिड रिस्पांस टीम मौके पर ही लोगों से जुर्माना वसूलती है. ये टीमें रियायती दरों पर मास्क भी उपलब्ध कराती हैं. डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक अभी तक कुल 26700 मास्क रियायती दरों पर बांटे जा चुके हैं.

लखनऊ: राजधानी में बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वालों पर शनिवार को भी जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इसके लिए थानेवार 80 टीमों का गठन किया था. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने वालों से दो दिन में 6 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है.

जिलाधिकारी ने दिए थे निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जनपद में मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए 80 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है. डीएम ने इन टीमों को कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

टीम ने की कार्रवाई
रैपिड रिस्पांस टीम ने शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत इन टीमों ने शहर भर में 515 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला. अभी तक जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक केवल शनिवार को करीब 1,98,700 रुपयों की जुर्माना राशि वसूली गई है. साथ ही एक व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई है.

यह भी जानें
अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दो दिन (शुक्रवार और शनिवार) के अंदर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 1909 व्यक्तियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करीब 6,97,700 रुपयों की जुर्माना राशि वसूला है.

जारी रहेगी कार्रवाई
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रतिष्ठान या व्यक्ति ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध एपिडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रैपिड रिस्पांस टीम मौके पर ही लोगों से जुर्माना वसूलती है. ये टीमें रियायती दरों पर मास्क भी उपलब्ध कराती हैं. डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक अभी तक कुल 26700 मास्क रियायती दरों पर बांटे जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.