ETV Bharat / state

सुबह तक लखनऊ के अस्पतालों में खाली रहे 3 हजार से अधिक बेड - लखनऊ में कोविड अस्पताल

राजधानी लखनऊ में निजी और सरकारी अस्पतालों को मिलाकर गुरुवार को कुल तीन हजार से ज्यादा बेड खाली रहे. ये जानकारी इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पोर्टल पर अपलोड आंकड़ोंं से मिली है.

ETV BHARAT
खाली हैं तीन हजार से अधिक बेड.
author img

By

Published : May 13, 2021, 2:18 PM IST

लखनऊ: राजधानी के निजी और सरकारी अस्पतालों में करीब 3 हजार बेड गुरुवार को खाली रहे. एइंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पोर्टल पर सुबह 8 बजे अपलोड सूचना के मुताबिक खाली बेडों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर युक्त बेड शामिल हैं. जिन अस्पतालों में बेड खाली है, उनमें सरकारी क्षेत्र के भी अधिकांश अस्पताल शामिल हैं. सिर्फ तीन निजी अस्पताल में ही खाली बेड की स्थिति शून्य रही.

सरकारी अस्पतालों में यह रही स्थिति

सरकारी अस्पतालरिक्त बेडों की संख्या
अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल82
इंट्रीगल मेडिकल कॉलेज 278
बलरामपुर अस्पताल 160
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान90
नॉर्दन रेलवे डिविजनल अस्पताल73
लोकबंधु राजनारायण अस्पताल121
लखनऊ हेरिटेज अस्पताल32
एसजीपीजीआई68
टीएसएम मेडिकल कॉलेज89
सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल04
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय246
हॉल यूपी कोविड हॉस्पिटल132

निजी अस्पतालों की यह स्थिति

निजी अस्पतालरिक्त बेडों की संख्या
विनायक ट्रामा सेंटर26
एसएचएम अस्पताल10
आस्था हॉस्पिटल04
निशात हॉस्पिटल 02
श्री साईं हॉस्पिटल17
मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल91
अथर्व मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल30
सीएनएस हास्पिटल 33
चंदन हॉस्पिटल08
जीसीआरजी हॉस्पिटल29
वागा हॉस्पिटल06
किंग मेडिकल सेंटर 21
मेक वेल हॉस्पिटल32
कोवा हॉस्पिटल22
अपराजिता हॉस्पिटल16
रॉकलैंड अस्पताल24
लखनऊ मेट्रो हॉस्पिटल24
कामाख्या हॉस्पिटल32
ग्रीन सिटी हॉस्पिटल 31
डॉ. ओपी चौधरी हॉस्पिटल43
चरक हॉस्पिटल22
एडवांस न्यूरो हॉस्पिटल14
जगरानी हॉस्पिटल09
शताब्दी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल34
मेडिकल हॉस्पिटल15
विद्या हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर55
शिवा हॉस्पिटल 14
मेयो मेडिकल सेंटर17
संजीवनी हॉस्पिटल19
केके हॉस्पिटल05
आरआर सिन्हा मेमोरियल हॉस्पिटल319
राजधानी हॉस्पिटल 11
मेडिकल केयर सेंटर11
अपेक्स हॉस्पिटल12
विवेकानंद पॉलीक्लिनिक 41
जेपी हॉस्पिटल24

इन निजी अस्पतालों में नहीं है कोई बेड
डीएसओ पोर्टल पर डाली गई सूचना के मुताबिक, अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल, मेदांता हास्पिटल, मिडलैंड हेल्थकेयर और सहारा हॉस्पिटल में कोई भी बेड खाली नहीं है. जिन अस्पतालों में बड़ी संख्या में बैठ खाली हैं, वहां ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है. जबकि सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर वाले बेड भी खाली हैं.

लखनऊ: राजधानी के निजी और सरकारी अस्पतालों में करीब 3 हजार बेड गुरुवार को खाली रहे. एइंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पोर्टल पर सुबह 8 बजे अपलोड सूचना के मुताबिक खाली बेडों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर युक्त बेड शामिल हैं. जिन अस्पतालों में बेड खाली है, उनमें सरकारी क्षेत्र के भी अधिकांश अस्पताल शामिल हैं. सिर्फ तीन निजी अस्पताल में ही खाली बेड की स्थिति शून्य रही.

सरकारी अस्पतालों में यह रही स्थिति

सरकारी अस्पतालरिक्त बेडों की संख्या
अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल82
इंट्रीगल मेडिकल कॉलेज 278
बलरामपुर अस्पताल 160
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान90
नॉर्दन रेलवे डिविजनल अस्पताल73
लोकबंधु राजनारायण अस्पताल121
लखनऊ हेरिटेज अस्पताल32
एसजीपीजीआई68
टीएसएम मेडिकल कॉलेज89
सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल04
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय246
हॉल यूपी कोविड हॉस्पिटल132

निजी अस्पतालों की यह स्थिति

निजी अस्पतालरिक्त बेडों की संख्या
विनायक ट्रामा सेंटर26
एसएचएम अस्पताल10
आस्था हॉस्पिटल04
निशात हॉस्पिटल 02
श्री साईं हॉस्पिटल17
मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल91
अथर्व मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल30
सीएनएस हास्पिटल 33
चंदन हॉस्पिटल08
जीसीआरजी हॉस्पिटल29
वागा हॉस्पिटल06
किंग मेडिकल सेंटर 21
मेक वेल हॉस्पिटल32
कोवा हॉस्पिटल22
अपराजिता हॉस्पिटल16
रॉकलैंड अस्पताल24
लखनऊ मेट्रो हॉस्पिटल24
कामाख्या हॉस्पिटल32
ग्रीन सिटी हॉस्पिटल 31
डॉ. ओपी चौधरी हॉस्पिटल43
चरक हॉस्पिटल22
एडवांस न्यूरो हॉस्पिटल14
जगरानी हॉस्पिटल09
शताब्दी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल34
मेडिकल हॉस्पिटल15
विद्या हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर55
शिवा हॉस्पिटल 14
मेयो मेडिकल सेंटर17
संजीवनी हॉस्पिटल19
केके हॉस्पिटल05
आरआर सिन्हा मेमोरियल हॉस्पिटल319
राजधानी हॉस्पिटल 11
मेडिकल केयर सेंटर11
अपेक्स हॉस्पिटल12
विवेकानंद पॉलीक्लिनिक 41
जेपी हॉस्पिटल24

इन निजी अस्पतालों में नहीं है कोई बेड
डीएसओ पोर्टल पर डाली गई सूचना के मुताबिक, अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल, मेदांता हास्पिटल, मिडलैंड हेल्थकेयर और सहारा हॉस्पिटल में कोई भी बेड खाली नहीं है. जिन अस्पतालों में बड़ी संख्या में बैठ खाली हैं, वहां ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है. जबकि सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर वाले बेड भी खाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.