लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से किसानों से मुखातिब होंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के मोहनलाल गंज में होगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के दो करोड़ 13 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नई किश्त दी जाएगी. यूपी के किसानों के खातों में 4,260 करोड़ आएंगे. भाजपा सरकार की तरफ से प्रदेश में ढाई हजार से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के मोहनलालगंज में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
यूपी के किसानों को अब तक 24 हजार 183 करोड़ की मिल चुकी धनराशि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के किसानों को अब तक कुल 24 हजार 183 करोड़ की धनराशि मिल चुकी है. शुक्रवार को ऑनलाइन हस्तांतरण के बाद यह राशि 28 हजार 443 करोड़ हो जाएगी. केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपये की तीन किश्तों में साल भर में छह हजार रुपये दे रही है. यह पैसा ऐसे समय दिया जाता है, जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों में कृषि निवेश के लिए किसानों को इसकी बेहद जरूरत होती है. किसानों के हित की इस बेहद महत्वाकांक्षी योजना पर हर साल केंद्र सरकार को 75,000 करोड़ रुपये खर्च करने होते हैं.
उन्नाव में रहेंगे भाजपा अध्यक्ष
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सुबह 11 बजे असोहा, उन्नाव पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर तीन बजे क्षेत्र पंचायत नबावगंज में अटल बिहारी वाजपेयी पुस्तकालय एवं वाचनालय परिसर में माल्यार्पण करेंगे. इस मौके पर दिव्यांग जनों को ट्राई साईकिल व अन्य उपकरण वितरण और काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष समेत अन्य मंत्री व नेता लोक भवन स्थित अटल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करेंगे.
1210 जगहों पर किसान गोष्ठी का आयोजन
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर प्रदेश के 1210 स्थलों पर किसान गोष्ठी का आयोजन हो रहा है. किसान गोष्ठी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करेंगे. किसान गोष्ठी में केन्द्र व राज्य सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
इतने स्थानों पर गोष्ठी का आयोजन
उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद आगरा में 27, फिरोजाबाद में 18, मैनपुरी में 14, मथुरा में 15, हाथरस में नौ, अलीगढ़ में 12, एटा में नौ, कासगंज में सात, प्रतापगढ़ में 32, मउनाथ भंजन में नौ, बदायूं में 19, बरेली में 25, पीलीभीत में 28, शाहजहांपुर में 30, बांदा में 17, चित्रकूट में 10, महोबा में 15, हमीरपुर में नौ, बाराबंकी में 32, जालौन में 16, झांसी में 20, ललितपुर 18, इटावा में 13, औरैया में 13, फर्रुखाबाद में नौ, कन्नौज में नौ, कानपुर नगर में 10, कानपुर देहात में 10, लखीमपुरखीरी में 41, लखनऊ में 19, रायबरेली में 29, अमेठी में 10, उन्नाव में 19, बुलन्दशहर में 27, गाजियाबाद में 10, हापुड़ में 17, गोतमबुद्ध नगर में सात, मेरठ में 36, बागपत में 12, मिर्जापुर में 22, सोनभद्र में 17, बिजनौर में 42, मुरादाबाद में 20, अमरोहा में 16, सम्भल में 15, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 30, शामली में 09, सहारनपुर में 22, इलाहाबाद में 13, कौशाम्बी में चार, फतेहपुर में 20, आजमगढ़ में 17, बलिया में 20, बस्ती में 14, संतकबीर नगर में पांच, सिद्धार्थ नगर में 6, बहराइच में 10, श्रावस्ती में पांच, अयोध्या में 15, अम्बेडकर नगर में नौ, सुल्तानपुर में 12, देवरिया में 16, कुशीनगर में 14, गोरखपुर में 20, महराजगंज में 12, हरदोई में 17, सीतापुर में 27, गाजीपुर में 17, जौनपुर में 14, वाराणसी में 08, चन्दौली में नौ एवं संतरविदास नगर में छह स्थलों पर किसान गोष्ठी का आयोजन हो रहा है.