ETV Bharat / state

खेसारी के भोजपुरी गाने 'अपनी तो जैसे-तैसे' के व्यूज हुए 100 मिलियन पार - अपनी तो जैसे-तैसे

खेसारी लाल(khesari lal) के भोजपुरी गाने 'चाची के बाची सपनवा में आती है' पर चल रहे विवाद के बीच खेसारी के एक और गाने 'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी' ( apni to jaise taise kat jayegi) के व्यूज 1 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. खेसारी के इस गाने को भी उनके सभी गानों की तरह ही दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इस गाने में खेसारी और उनकी एक्ट्रेस आयुषी तिवारी की केमेस्ट्री जबरदस्त है.

'अपनी तो जैसे-तैसे' के व्यूज हुए 100 मिलियन पार
'अपनी तो जैसे-तैसे' के व्यूज हुए 100 मिलियन पार
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 11:16 AM IST

लखनऊ: भोजपुरी के वायरल स्टार खेसारी लाल यादव(khesari lal) के एक गाने ने इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. इस गाने ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. खेसारी का भोजपुरी गाना 'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी'( apni to jaise taise kat jayegi) 100 मिलियन व्यूज को पार कर गया है.'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी' गाने को 27 जनवरी को 'सारेगामा हम भोजपुरी' यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.

'लावारिस' फिल्म के गाने का है भोजपुरी क्रिएशन
2021 में खेसारी लाल यादव का यह पहला गाना था. अब तक इस गाने को 100,693,108 व्यूज मिल चुके हैं. 'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी'( apni to jaise taise kat jayegi) ओरिजनल गाना लावारिस फिल्म में अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था. लावारिस फिल्म 1981 में आई थी. खेसारी ने इस गाने का भोजपुरी क्रिएशन रिलीज किया था.

खेसारी लाल यादव.
खेसारी लाल यादव.

स्मार्ट नजर आ रहे हैं खेसारी
भोजपुरी गाना 'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी' को खेसारी लाल (khesari lal) के साथ शिल्पी राज(shilpi raj) ने आवाज दी है. इस गाने के वीडियो में खेसारी के साथ आयुषी तिवारी ने अपना जलवा बिखेरा है. इस गाने में खेसारी और उनकी एक्ट्रेस आयुषी तिवारी की केमेस्ट्री जबरदस्त है. इसमें खेसारी लाल यादव भी बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं. गाना 'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी' के भोजपुरी रि-क्रिएशन के लिरिक्स विजय चौहान के हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा का है.

आयुषी तिवारी.
आयुषी तिवारी.

संबंधित खबर- Rico Rico पर मोनालिसा का धमाकेदार डांस, फैंस बोले- बहुत एनर्जी है

इन दिनों विवादों में हैं खेसारी
एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव के सभी गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. खेसारी का एक और गाने 'पीछा ना छोड़ब गोरी' के व्यूज भी 1 करोड़ को पार कर चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुआ उनका गाना 'चाची के बाची सपनवा में आती है' इन दिनों विवादों में है. इस गाने को लेकर उन पर अश्लीलता के आरोप लगे है. इतना ही नहीं खेसारी के खिलाफ कई शहरों में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

फैंस हुए 'दूगो बीयर' के लिए बेताब, खेसारी के नए गाने ने उड़ाया गर्दा

लखनऊ: भोजपुरी के वायरल स्टार खेसारी लाल यादव(khesari lal) के एक गाने ने इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. इस गाने ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. खेसारी का भोजपुरी गाना 'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी'( apni to jaise taise kat jayegi) 100 मिलियन व्यूज को पार कर गया है.'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी' गाने को 27 जनवरी को 'सारेगामा हम भोजपुरी' यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.

'लावारिस' फिल्म के गाने का है भोजपुरी क्रिएशन
2021 में खेसारी लाल यादव का यह पहला गाना था. अब तक इस गाने को 100,693,108 व्यूज मिल चुके हैं. 'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी'( apni to jaise taise kat jayegi) ओरिजनल गाना लावारिस फिल्म में अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था. लावारिस फिल्म 1981 में आई थी. खेसारी ने इस गाने का भोजपुरी क्रिएशन रिलीज किया था.

खेसारी लाल यादव.
खेसारी लाल यादव.

स्मार्ट नजर आ रहे हैं खेसारी
भोजपुरी गाना 'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी' को खेसारी लाल (khesari lal) के साथ शिल्पी राज(shilpi raj) ने आवाज दी है. इस गाने के वीडियो में खेसारी के साथ आयुषी तिवारी ने अपना जलवा बिखेरा है. इस गाने में खेसारी और उनकी एक्ट्रेस आयुषी तिवारी की केमेस्ट्री जबरदस्त है. इसमें खेसारी लाल यादव भी बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं. गाना 'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी' के भोजपुरी रि-क्रिएशन के लिरिक्स विजय चौहान के हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा का है.

आयुषी तिवारी.
आयुषी तिवारी.

संबंधित खबर- Rico Rico पर मोनालिसा का धमाकेदार डांस, फैंस बोले- बहुत एनर्जी है

इन दिनों विवादों में हैं खेसारी
एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव के सभी गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. खेसारी का एक और गाने 'पीछा ना छोड़ब गोरी' के व्यूज भी 1 करोड़ को पार कर चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुआ उनका गाना 'चाची के बाची सपनवा में आती है' इन दिनों विवादों में है. इस गाने को लेकर उन पर अश्लीलता के आरोप लगे है. इतना ही नहीं खेसारी के खिलाफ कई शहरों में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

फैंस हुए 'दूगो बीयर' के लिए बेताब, खेसारी के नए गाने ने उड़ाया गर्दा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.