लखनऊ: मुसलमानों के पाक महीने रमजान का आगाज चांद दिखने के साथ ही हो गया है. शुक्रवार देर शाम चांद के दीदार के साथ ही ऑल इंडिया शिया और सुन्नी मरकजी चांद कमेटियों ने चांद के दिखने की तस्दीक कर दी है. शनिवार को देश के अधिकतर हिस्सों में पहला रोजा रखा जाएगा. कमेटी के अध्यक्ष ने लॉकडाउन के चलते सभी मुसलमानों से घर पर रहकर ही इस बार इबादत करने की अपील की है.
मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लखनऊ के ऐशबाग स्थित ईदगाह से चांद देखकर मुल्क के सभी लोगों को रमजान की मुबारकबाद पेश की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का नजारा भी देखने को मिला. अमूमन चांद के दीदार के वक्त ईदगाह में पिछले वर्षों के मुताबिक उलमा भी कम ही मौजूद रहे. वहीं चांद दिखने के बाद मगरिब की नमाज में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत 4 लोगों ने ही इमाम के साथ नमाज अदा की.
चांद की तजदिक के साथ ही मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने समस्त देशवासियों से अपील की वे रमजान के महीने का रोजा रखें और ज्यादा से ज्यादा इबादत करें. लेकिन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुकूमत की एडवाइजरी का भी पालन करें. घरों पर ही रहे.
शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष और शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने भी चांद दिखने की पुष्टि की है, जिसके साथ ही मुल्क भर में मुबारकबाद का दौर शुरू हो गया है. लोग एक दूसरे को फोन और व्हाट्सएप पर ही चांद की मुबारकबाद पेश कर रहे हैं.