लखनऊ: ठाकुरगंज में पति के साथ घंटाघर पार्क में घूमने आई महिला से तीन शोहदों ने छेड़छाड़ की. फोटो खींचने के दौरान महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. पति ने विरोध किया तो युवकों ने उसकी और उसके दोस्त की लात-घूसों से पिटाई कर दी. बचने के लिए दोनों भागे तो उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस बीच वहां घूम रहे कुछ लोगों ने शोहदों की धुनाई कर दी. फिर तीनों को पुलिस को सौंप दिया. ठाकुरगंज पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
चौक के लाजपत नगर की रहने वाली पीड़ित महिला के मुताबिक, वह पति के साथ घूमने के लिए घंटाघर पार्क गई थी. वह कार से उतरकर पार्क के अंदर चली गई और फोटो खींचने लगी. इस दौरान वहां मौजूद तीन युवकों ने उससे छेड़छाड़ की. यही नहीं आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. पीड़िता उनकी हरकतों को नजरअंदाज कर आगे बढ़ गई. तीनों युवक भी पीछे-पीछे चलने लगे. इसी दौरान पति भी कार पार्क कर अंदर आ गया. उसने युवकों को पत्नी का पीछा करते देखा तो विरोध किया.
आरोपियों ने उसको पीटना शुरू कर दिया. इस बीच वहां मौजूद उसके दोस्त की नजर पड़ी तो वह मदद के लिए आ. युवकों ने उन पर भी हमला बोल दिया. घंटाघर पार्क में घटना के समय कई लोग मौजूद थे. इनमें से कुछ लोगों ने हिम्मत दिखायी और पीड़ित दंपति की मदद के लिए आगे आए. इन लोगों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. आरोपियों ने भीड़ से भी उलझने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक पुलिस आ गई.
ठाकुरगज इंस्पेक्टर विकास राय के मुताबिक, तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में खदरा मदेयगंज निवासी मो. नवाज, उसका भाई मो. शाहरुख और दोस्त राज कश्यप हैं. इनके खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा लिखा गया है. यह लोग घंटाघर पार्क घूमने आई महिला से छेड़खानी कर रहे थे. जब महिला के पति व उसके दोस्त ने विरोध किया तो तीनों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. सार्वजनिक स्थल पर शोहदों की करतूत से गुस्साए लोगों ने तीनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सौप दिया.
यह भी पढ़े: Molestation in Banda: पिता के साथ बाइक पर बैठी किशोरी से युवक ने की सरेराह छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार