लखनऊ: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में बीती रात एक नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दो लड़के किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे छोड़कर भाग निकले. पीड़िता ने घटना की जानकारी फोन से अपने मामा को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पारा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी सामान लेने के लिए घर निकली थी. वहीं रास्ते में ही आकाश शर्मा और उसके दोस्त अनीश कुमार रावत ने उसके मुंह में कपड़ा बांधकर उसे जबरन स्कूटी पर बैठा लिया. इसके बाद वह किशोरी को लेकर सुनसान इलाके में गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है कि पीड़िता के माता-पिता का बहुत पहले ही निधन हो चुका है. पीड़िता बचपन से ही अपने ननिहाल में रह रही थी. फिलहाल पुलिस ने आकाश और अनीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.