लखनऊ : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की सजगता के चलते एक महिला से छेड़छाड़ के बाद भागते हुए आरोपी को पकड़ा गया. मामला सचिवालय मेट्रो स्टेशन के सामने का है. यहां छेड़छाड़ की शिकार हुई महिला की मदद के लिए मेट्रो सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगाई तो कार्रवाई करते हुए उन्होंने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके पहले भी पकड़ा गया आरोपी सैफ अहमद एक और महिला से मेट्रो स्टेशन में छेड़छाड़ करके भाग निकला था. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था.
मेट्रो स्टेशन गार्ड की सजगता से पकड़ा गया आरोपी
दरअसल आज सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर तैनात पुलिस अधिकारी गेट की ओर आने वाले गली का निरीक्षण कर रहे थे. तभी सामने की ओर से एक महिला ने उन्हें छेड़छाड़ कर आरोपी के मेट्रो परिसर के अंदर आने की सूचना दी. महिला की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी ने अन्य पुलिसकर्मी व सुरक्षा गार्डों को सूचित किया और एक सिपाही के साथ आरोपी का पीछा किया.
वहीं, पुलिस को पीछे आता देख अपराधी वहां से भाग खड़ा हुआ. लेकिन पुलिस अधिकारी ने सजगता दिखाते हुए मेट्रो परिसर के बाहर तक आरोपी का पीछा किया और उसे पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पिछले दिनों इसी ने मेट्रो स्टेशन में एक और महिला के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद फरार हो गया. पकड़े जाने के बाद जब पुराने सीसीटीवी वीडियो से मिलान किया गया तो दोनों ही घटनाओं का आरोपी एक ही निकला. फिलहाल पुलिस आरोपी को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है.