लखनऊ : योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने मायावती के प्रधानमंत्री पर किए गए व्यक्तिगत हमले पर पलटवार किया है. मायावती ने प्रधानमंत्री पर उनकी पत्नी को छोड़ने की बात को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद सूबे में सियासी बवाल मचा हुआ है. मोहसिन रजा ने कहा कि मायावती हार के डर से ऐसा कह रही हैं.
क्या कहा मोहसिन रजा ने?
- मोहसिन रजा ने ईटीवी से बात करते हुए मायावती पर जमकर हमला बोला है.
- उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी करके मायावती ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है.
- मायावती को मालूम हो चुका है कि वह चुनाव हार रही हैं.
- उनके खिलाफ जांच चल रही है. इसी डर के चलते वह इस प्रकार की व्यक्तिगत बातें कर रही हैं.
- वह सिर्फ जाति की बातें करती रहती हैं, जबकि बीजेपी की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास किया है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने जातिवाद को तोड़ने का काम किया है.