लखनऊः यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने पाक के ऊपर आक्रोश व्यक्त किया है. वे पाकिस्तान के लाहौर फोर्ट कॉम्प्लेक्स में रणजीत सिंह की प्रतिमा को तोड़ जाने से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पाक जल्द ही इन सभी चीजों पर रोक लगाए. ऐसा न करने पर हमें ही जरूरी कदम उठाने पड़ेंगे.
मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जब हम पाकिस्तान की आलोचना करते हैं कि वहां पर अल्पसंख्यकों के साथ जुल्म और ज्यादती हो रही है, तो यहां पर तमाम नेताओं के मुंह बनने लगते हैं. उसी क्रम में महाराजा रणजीत सिंह जो हमारे देश के बेहद सर्कुलर महाराजा रहे और शेर ए पंजाब कहे गए, उनकी मूर्ति को जिस तरह से तोड़ने और खंडित करने का काम किया गया है. तालिबानी लड़ाकों के साथ मिलकर पाकिस्तान के भीतर भी तालिबान की विचारधारा साफ दिख गई है और हम पाकिस्तान को बताना चाहते हैं कि आप इन सब चीजों पर रोक लगाइए वरना हमें जरूरी कदम उठाने पड़ेंगे. अपने अल्पसंख्यक भाइयों के लिए तो हम पीछे नहीं हटेंगे.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा- मुस्लिम वोट भी चाहिए तो सपा को अब्बा जान शब्द से परहेज क्यों?
खबरों के मुताबिक ये तीसरी बार हुआ है, जब लाहौर फोर्ट कॉम्प्लेक्स में रणजीत सिंह की प्रतिमा को तोड़ा गया है. महाराजा की 180वीं पुण्यतिथि पर जून 2019 में लाहौर किले में नौ फीट की मूर्ति का अनावरण किया गया था. इस प्रतिमा में रणजीत सिंह घोड़े पर बैठे, हाथ में तलवार लिए और सिख पोशाक में दिखाया गया था. सिख साम्राज्य के पहले महाराजा सिंह ने करीब 40 सालों तक पंजाब सहित भारतीय उपमहाद्वीप के एक बड़े हिस्से पर शासन किया था. 1839 में उनकी मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- देवबंद में बनेगा ATS कमांडो सेंटर, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद लिया फैसला