ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने कहा, नए वायरस और बैक्टीरिया को आधुनिक टेक्नोलॉजी देगी मात

केजीएमयू के डॉक्टर्स और आईआईटी कानपुर के इंजीनियर्स साथ आए हैं. बुधवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में केजीएमयू के प्रशासनिक भवन में आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स ने अहम बैठक की. इस दौरान इलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरण तैयार करने की दिशा में सहमति भी बनने के साथ ठोस कदम भी उठाए गए. .

म
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 8:04 AM IST

लखनऊ : केजीएमयू के डॉक्टर्स और आईआईटी कानपुर के इंजीनियर्स साथ आए हैं. बुधवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में केजीएमयू के प्रशासनिक भवन में आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स ने अहम बैठक की. इस दौरान साथ मिलकर इलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरण तैयार करने की दिशा में सहमति भी बनने के साथ ठोस कदम भी उठाए गए. साइन प्रोजेक्ट के तहत आईआईटी के छात्र केजीएमयू में शोध कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने कहा कि आधुनिक तकनीक (modern technology) से मरीजों का इलाज आसान होगा. मौजूदा समय में तकनीक के साथ मिलकर इलाज करने की जरूरत है. आईआईटी इंजीनियर डॉक्टरों के साथ मिलकर इलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरण तैयार करें. इससे इलाज सुविधाजनक व कारगर होगा.

डिप्टी सीएम (Deputy CM) ने कहा कि नए वायरस और बैक्टीरिया (new viruses and bacteria) आ रहे हैं. बीमारी भी तेजी से स्वरूप बदल रही हैं. प्रदूषण की वजह से भी तमाम तरह की समस्याएं बढ़ रही हैं. ऐसे में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में आधुनिक तकनीक अधिक कारगर साबित होगी. इसके लिए जरूरी है कि कम लागत में उपकरण तैयार करें, ताकि इलाज पर खर्च कम आए. इस मौके पर कुलपति डॉ. बिपिन पुरी, सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार जैसे अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : लव जिहाद मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, छह महीने पहले नाबालिग को किया था अगवा

लखनऊ : केजीएमयू के डॉक्टर्स और आईआईटी कानपुर के इंजीनियर्स साथ आए हैं. बुधवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में केजीएमयू के प्रशासनिक भवन में आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स ने अहम बैठक की. इस दौरान साथ मिलकर इलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरण तैयार करने की दिशा में सहमति भी बनने के साथ ठोस कदम भी उठाए गए. साइन प्रोजेक्ट के तहत आईआईटी के छात्र केजीएमयू में शोध कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने कहा कि आधुनिक तकनीक (modern technology) से मरीजों का इलाज आसान होगा. मौजूदा समय में तकनीक के साथ मिलकर इलाज करने की जरूरत है. आईआईटी इंजीनियर डॉक्टरों के साथ मिलकर इलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरण तैयार करें. इससे इलाज सुविधाजनक व कारगर होगा.

डिप्टी सीएम (Deputy CM) ने कहा कि नए वायरस और बैक्टीरिया (new viruses and bacteria) आ रहे हैं. बीमारी भी तेजी से स्वरूप बदल रही हैं. प्रदूषण की वजह से भी तमाम तरह की समस्याएं बढ़ रही हैं. ऐसे में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में आधुनिक तकनीक अधिक कारगर साबित होगी. इसके लिए जरूरी है कि कम लागत में उपकरण तैयार करें, ताकि इलाज पर खर्च कम आए. इस मौके पर कुलपति डॉ. बिपिन पुरी, सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार जैसे अधिकारी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : लव जिहाद मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, छह महीने पहले नाबालिग को किया था अगवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.