ETV Bharat / state

लखनऊः सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए एयरपोर्ट पर किया मॉक ड्रिल - fire department participate in mock drill in lucknow

यूपी के लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिहाज से एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें कई विभाग के अधिकारियों में ने भाग लिया. वहीं मॉक ड्रिल के दौरान जहाज में 45 लोगों को बैठाया गया.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुई मॉक ड्रिल.
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुई मॉक ड्रिल.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:58 PM IST

लखनऊः चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर एक जहाज को अतांकियों ने क्रैश कर लिया. जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. अफरा-तफरी मचते ही एयरपोर्ट पर तैनात फायर सर्विस हरकत में आ गई.

मॉक ड्रिल में जहाज में बैठाए 45 यात्री
सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. जहाज में में पैतालीस यात्री सवार थे. जिसमें पांच यात्रियों की मौत हो गई और विमान में बैठे चालीस यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. यह मॉकड्रिल करीब चालीस मिनट चली. इस मॉकड्रिल में करीब पंद्रह एजेंसियों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. मॉकड्रिल में हूबहू आपातकालीन जैसी स्थिति बनाई ताकि आपातकालीन स्थिति पर काबू पाया जा सके.

डीजीसीए के निर्देश पर की जाती है मॉकड्रिल
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दो वर्ष में ऐसा मॉकड्रिल डीजीसीए के निर्देश पर किया जाता है. इस मौके पर मॉकड्रिल के समय निदेशक विमानपत्तन, संयुक्त महाप्रबंधक प्रचालन, सीआईएसएफ कमांडेंट, अग्निशमन प्रभारी के अलावा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को रखने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में यह मॉकड्रिल किया गया. उन्होंने बताया कि इस तरह के मॉक ड्रिल से अच्छा आभास हो जाता है. जिससे समय रहते घटनाओं पर कंट्रोल किया जा सकता है. यह एक प्रकार का प्रीवर्क होता है. जिसमें एक खास अनुभव का ज्ञान होता है.

लखनऊः चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर एक जहाज को अतांकियों ने क्रैश कर लिया. जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. अफरा-तफरी मचते ही एयरपोर्ट पर तैनात फायर सर्विस हरकत में आ गई.

मॉक ड्रिल में जहाज में बैठाए 45 यात्री
सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. जहाज में में पैतालीस यात्री सवार थे. जिसमें पांच यात्रियों की मौत हो गई और विमान में बैठे चालीस यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. यह मॉकड्रिल करीब चालीस मिनट चली. इस मॉकड्रिल में करीब पंद्रह एजेंसियों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. मॉकड्रिल में हूबहू आपातकालीन जैसी स्थिति बनाई ताकि आपातकालीन स्थिति पर काबू पाया जा सके.

डीजीसीए के निर्देश पर की जाती है मॉकड्रिल
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दो वर्ष में ऐसा मॉकड्रिल डीजीसीए के निर्देश पर किया जाता है. इस मौके पर मॉकड्रिल के समय निदेशक विमानपत्तन, संयुक्त महाप्रबंधक प्रचालन, सीआईएसएफ कमांडेंट, अग्निशमन प्रभारी के अलावा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को रखने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में यह मॉकड्रिल किया गया. उन्होंने बताया कि इस तरह के मॉक ड्रिल से अच्छा आभास हो जाता है. जिससे समय रहते घटनाओं पर कंट्रोल किया जा सकता है. यह एक प्रकार का प्रीवर्क होता है. जिसमें एक खास अनुभव का ज्ञान होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.