लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सभी 9 उम्मीदवारों ने गुरुवार को एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र और अपना गृह जनपद वाराणसी अति महत्वपूर्ण है. मंत्री बनने के बाद और एमएलसी होने के पश्चात वाराणसी के लिए जो भी संभव होगा, वो सब वे करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह एक महत्वपूर्ण समय है, जब भारतीय जनता पार्टी दोनों सदनों में बहुमत प्राप्त कर चुके हैं, इसलिए अब हम दोगुनी रफ्तार से काम करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: UP MLC Election 2022: बीजेपी प्रत्याशियों ने किया नामांकन, CM Yogi रहे मौजूद
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप