ETV Bharat / state

MLC चुनाव LIVE:सहारनपुर-मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव की मतदान प्रक्रिया हुई सम्पन्न - चुनाव LIVE

यूपी में एमएलसी चुनाव
यूपी में एमएलसी चुनाव
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Dec 1, 2020, 6:14 PM IST

18:05 December 01

मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के साथ संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया

बस्ती-फैजाबाद गोरखपुर चुनाव क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद के चुनावों में हो रहा मतदान मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के साथ संपन्न हुई. बस्ती जनपद में 14 बूथों और नगर पालिका के मतदान के लिए बूथ बनाये गए थे. बस्ती जनपद में कुल शिक्षक मतदाताओं की संख्या 1,998 है, जिसके लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट 5 जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गए थे. सभी मतदाताओं को मास्क पहनकर ही वोट डालने की अनुमति दी जा रही थी. 

17:12 December 01

सहारनपुर-मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव की मतदान प्रक्रिया हुई सम्पन्न

मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है. इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. डीएम और एसएसपी ने बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गए थे. शाम 4 बजे तक मुजफ्फराबाद में स्नातक का 54% और शिक्षक का 58% तथा ब्लॉक साढौली कदीम में स्नातक का 42% और शिक्षक का 50% मतदान दर्ज किया गया.

16:44 December 01

गलत पर्चियां मिलने से वोटरों में नाराजगी

गलत पर्चियां मिलने से वोटरों में नाराजगी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तमाम जगहों पर एमएलसी मतदाता केंद्र बनाए गए हैं. वोटर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को जिताने के लिए सुबह से ही इन मतदाता केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन वह अपने प्रत्याशी को वोट नहीं दे पा रहे हैं. इसका कारण यह है कि इन वोटरों को जिन मतदाता केंद्र पर वोट देने की पर्चियां दी गई हैं, उन जगहों पर वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है. जिसके खिलाफ वोटरों में काफी गुस्सा और नाराजगी है. उनका कहना है कि वह सुबह से एक सेंटर से दूसरे सेंटर पर चक्कर लगा रहे हैं और अपना वोट नहीं दे पा रहे हैं.

15:40 December 01

एमएलसी चुनाव में मतदान के लिए लाइन में खड़े स्नातक मतदाता

लाइन में खड़े स्नातक मतदाता
लाइन में खड़े स्नातक मतदाता.

इलाहाबाद झांसी मंडल स्नातक एमएलसी चुनाव में मंगलवार को प्रयागराज के बारा में सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया. यहां मतदान केंद्रों पर बहुत ही कम संख्या में स्नातक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे, जबकि जसरा ब्लॉक मुख्यालय पर बनाए गए स्नातक मतदाता केंद्र पर कई मतदाता कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. मतदान केंद्रों पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और मतदान केंद्र पर जाने से पहले हैंन्डवॉश और तापमान मापने की प्रक्रिया को करने के उपरांत ही स्नातक मतदाताओं को मतदान करने के लिए बूथ पर भेजा जा रहा है. जसरा विकास खंड पर बनाए मतदान केंद्र पर कुल मतदाताओं की संख्या 1,680 है. यहां दोपहर दो बजे तक लगभग 560 स्नातक मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जा चुका था. वहीं कौधियारा विकास खंड में बनाए गए स्नातक मतदाता बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 1,449 है यहां होपहर दो बजे तक 430 स्नातक मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका था. 

15:29 December 01

मतगणना स्थल की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा

मतगणना स्थल की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा
मतगणना स्थल की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा

लखनऊ: मंगलवार को राजधानी लखनऊ में होने वाले स्नातक और शिक्षक निर्वाचन खंड एमएलसी चुनाव में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए ज्वाइंट कमिश्नर ने डीसीपी चारु निगम और एसीपी कैंट बीनू सिंह के साथ मतगणना के दृष्टिगत रमाबाई अंबेडकर मैदान मतगणना स्थल पर लगे बैरियर्स,स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल आदि का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को ज्वाइंट कमिश्नर सख्त निर्देश व हिदायत दी. 

15:24 December 01

देवबन्द नगर में अब तक हुआ 35 % हुआ मतदान

चुनाव की रफ्तार धीमी.
चुनाव की रफ्तार धीमी.

सहारनपुर:  देवबन्द नगर में एमएलसी चुनाव के तहत मतदान चल रहा है, चुनाव में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. नगर के एचएवी इंटर कॉलेज में एमएलसी शिक्षक, स्नातक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. अब तक 35% मतदान हो चुका है. कॉलेज में कुल दस बूथ बनाये गए हैं, जिनमें एक बूथ शिक्षकों के लिए और दस बूथ स्नातकों के लिए बनाए गए हैं. मतदान स्थल की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. कार्यवाहक सीओ चन्द्रपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस के अलावा आरआरएफ, पीएसी, होमगार्ड आदि सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गए हैं. नगर में हो रहे चुनाव की रफ्तार वाकई धीमी है. 

14:50 December 01

डॉक्टर नीलकंठ तिवारी और रविंद्र जायसवाल ने किया मतदान

डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने किया मतदान
डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने किया मतदान.

वाराणसी: विधान परिषद चुनाव खंड वाराणसी शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज में मतदान किया. इसके अलावा स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने सपरिवार रवीन्द्रपुरी स्थित गोपी राधा इंटर कालेज में मतदान किया. उन्होंने सभी से मजबूत लोकतंत्र के भागीदार बनने के लिए अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. 

बता दें कि विधान परिषद शिक्षक/स्नातक एमएलसी के लिए आज मतदान हो रहा है. वाराणसी खंड में 8 जनपदों के मतदाता सुबह 8 बजे से मतदान कर रहे हैं. यह मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. 

विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक/ शिक्षक के लिए आज शिक्षक एवं स्नातक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. वाराणसी क्षेत्र के स्नातक चुनाव के लिए 73 एवं शिक्षक चुनाव के लिए 21 बूथ बनाये गए हैं. शिक्षक एमएलसी के लिए 12 और स्नातक एमएलसी के लिए 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. 

14:21 December 01

मुजफ्फरनगर में राज्य मंत्री मतदाताओं को कर रहे हैं जागरूक

मतदाताओं को जागरूक कर रहे  मंत्री कपिल देव अग्रवाल
मतदाताओं को जागरूक कर रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर में एमएलसी स्नातक शिक्षक चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदे व अग्रवाल मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ब्राह्मण कॉलेज पर मोर्चा संभाल लिया हैृ. सुबह से ही वह महामना मालवीय इंटर कॉलेज पर डटे हुए हैं और मतदाताओं को मत डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. 

13:49 December 01

फर्रुखाबाद में मतदान केंद्र पर जमकर हुई मारपीट

मारपीट के दौरान बीच बचाव करती पुलिस
मारपीट के दौरान बीच बचाव करती पुलिस

फर्रुखाबाद के कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र में मतदान केंद्र पर बूथ एजेंट और मतदाता के बीच जमकर मारपीट हुई. वहीं पुलिस का मारपीट की घटना को मामूली कहासुनी बता रही है.

13:40 December 01

बाराबंकी में 49 बूथों पर मतदान जारी

बाराबंकी में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है. पूरे जिले में 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनके 49 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. स्नातक एमएलसी के लिए पहली बार मतदाता बने युवाओं में खासा जोश नजर आ रहा है.जिले में शिक्षक एमएलसी के लिए 3172 मतदाता हैं. वहीं स्नातक एमएलसी के लिए 31158 वोटर्स हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं. पूरे जिले को दो सुपर जोन और 6 जोन में बांटा गया है.

13:31 December 01

कासगंज में स्नातक के लिए 14 प्रतिशत मतदान

कासगंज के अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक स्नातक के लिए14 प्रतिशत और शिक्षक के लिए 37 प्रतिशत मतदान हुआ है. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद में शांति पूर्ण मतदान चल रहा है. जिले के सभी 22 मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्पडेस्क एवं वोटर हेल्प डेस्क लगाए गए हैं.

13:09 December 01

रायबरेली में डीएम ने स्नातक-शिक्षक चुनाव की संभाली कमान

रायबरेली में 21 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर के बाद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में पहुचेंगे. वहीं डीएम और पुलिस अधीक्षक मतदात केंद्रों की व्यवस्थाओं को परख रहे हैं. जिले में स्नातक मतदाताओं की संख्या 29 हजार 933 है. वहीं शिक्षक मतदाताओं की संख्या 3 हजार 933 बताई जा रही है. 

12:50 December 01

मेरठ में मतदाताओं की लगी कतार

मेरठ में शिक्षक और स्नातक स्तर के मतदाता अपने एमएलसी का चयन करने के लिए मतदान का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही कतारों में लगे हुए हैं. जिले में एसएसपी अजय कुमार साहनी मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. उनका कहना है कि मतदान केंद्र पर कोई भी गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

12:49 December 01

वाराणसी में 22 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में

वाराणसी में विधान परिषद शिक्षक और स्नातक एमएलसी के लिए लोग वोटिंग कर रहे हैं. वाराणसी खंड क्षेत्र में बनरस के अलावा भदोही, मिर्ज़ापुर, चंदौली, गाज़ीपुर, बलिया, जौनपुर और सोनभद्र जनपद के मतदाता वोट कर रहे हैं. विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन में 22 उम्मीदवार हैं वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. वाराणसी क्षेत्र के स्नातक चुनाव के लिए 73 एवं शिक्षक चुनाव के लिए 21 बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में अकेले वाराणसी जनपद में स्नातक के 47 हजार 488 औक शिक्षक के 7209 मतदाता हैं.

12:39 December 01

बिजनौर में कमिश्नर ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर
मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर

बिजनौर: मुरादाबाद-बरेली खंड शिक्षक निर्वाचन मतदान जारी है. इस निर्वाचन क्षेत्र से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बिजनौर में 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक चल रही है. कमिश्नर और जिलाधिकारी ने कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया. शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए बिजनौर के राजकीय इंटर कॉलेज को भी मतदान केंद्र बनाया गया है. शुरुआती दौर में मतदान की गति धीमी थी, लेकिन धीरे-धीरे शिक्षक मतदाताओं का आवागमन शुरू हो गया.

12:27 December 01

मथुरा में 15 मतदान केंद्रों पर जारी है मतदान

मतदाताओं में दिखा उत्साह
मतदाताओं में दिखा उत्साह

मथुरा में आगरा खंड शिक्षक स्नातक पद के लिए 15 मतदान केंद्रों के 41 बूथों पर मतदान जारी है. सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि विधान परिषद के चुनाव के दृष्टिगत यहां जितने भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. जनपद में करीब 14 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

12:12 December 01

सहारनपुर में सुबह 10 बजे तक 4 प्रतिशत हुई वोटिंग

सहारनपुर में स्नातक एमएलसी चुनाव की वोटिंग सुबह शांतिपूर्वक जारी है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा काफी उत्साह देखा जा रहा है. सहारनपुर में 15 पोलिंग बूथों पर वोटिंग हो रही है. सुबह 10 बजे तक 4% वोटिंग हो चुकी है. कोई कोरोना पॉजिटिव मतदाता है तो उसको एंबुलेंस के माध्यम से पीपीई किट पहनाकर आखरी 1 घंटे में उसके मत का प्रयोग कराया जाएगा. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से स्थानीय पुलिस बल के साथ पीएससी फोर्स भी लगाई है.

12:01 December 01

बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही: बुलंदशहर प्रशासन

बुलंदशहर में विधान परिषद की खंड स्नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र की सीटों के लिए वोटिंग जारी है. प्रशासन का कहना है किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोविड-19 और चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.

11:58 December 01

डीएम और एसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

महोबा में छह बूथों पर मतदान जारी है
महोबा में छह बूथों पर मतदान जारी है

इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन के लिए महोबा जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच कोविड 19 के नियमों के पालन करते हुए सुबह 8 बजे से मतदान प्रारम्भ हो गया डीएम, एसपी सहित जोनल मजिस्ट्रेटों ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान की स्थिति का जायजा लिया. महोबा में छह बूथों पर मतदान जारी है. सभी मतदाता करीब 10 मिनट की कोविड हेल्प डेस्क में गहन जांच और निर्देशों का पालन करने के बाद मतदान केंद्र में प्रवेश कर रहे हैं.

11:36 December 01

चित्रकूट में प्रत्येक बूथ पर है कोविड डेस्क

चित्रकूट को 4 जोन और 7 सेक्टर में विभाजित किया गया है
चित्रकूट को 4 जोन और 7 सेक्टर में विभाजित किया गया है

उत्तर प्रदेश में होने वाले स्नातक चुनाव की वोटिंग सुबह 8:00 बजे से ही प्रारंभ हो गई है. चित्रकूट में सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रत्येक बूथ पर कोविड डेस्क स्थापित किया गया है, जिनमें एक डॉक्टर के साथ 4 स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. चित्रकूट को 4 जोन और 7 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें 7 मतदाता केंद्र और 4 बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ में एक सब इंस्पेक्टर और 6 आरक्षियों की ड्यूटी सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई है. 

11:26 December 01

मलिहाबाद में मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में महात्मा गांधी इंटर कालेज और वीरांगना ऊदा देवी इंटर कालेज में मतदान तो शुरू हो चुका है, लेकिन मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मतदान की रफ्तार काफी धीमी नजर आ रही है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी और मतदान कर्मियों को छोड़कर इक्का-दुक्का वोटर ही नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि जैसे से दिन चढ़ेगा मतदान की गति बढ़ेगी.

10:49 December 01

क्या कहते हैं युवा मतदाता

इलाहाबाद-झांसी स्नातक विधान परिषद सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है. मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से आने वाले मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदाताओं के कतार में खड़े होने के लिए दो गज की दूरी का पालन कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुरूप गोले बनाए गए हैं. युवा मतदाताओं का कहना है कि लोकसभा विधानसभा और पंचायत चुनाव के बाद स्नातक चुनाव काफी अहम है यह पढ़े लिखे और बौद्धिक वर्ग का चुनाव है.

10:43 December 01

लखनऊ में 10 बजे तक 6.16 प्रतिशत हुआ मतदान

लखनऊ में खंड शिक्षक के लिए 6.16 प्रतिशत और खंड स्नातक के लिए 4.87% मतदान हुआ है. शुरुआती 2 घंटे में काफी कम संख्या में लोग मतदान करने के लिए पहुंचे. कई ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां पर मतदान करने के लिए मतदान ही नहीं पहुंचे. ज्यादातर मतदान केंद्रों पर एक या दो प्रतिशत ही मतदान हुआ है.  

10:39 December 01

जामपद के हर एक ब्लाक में बना है मतदान केंद्र

अमरोहा में एमएलसी चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. इस दौरान सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है. जनपद के छह मतदान स्थलों पर 3779 मतदाता वोट डालेंगे. जामपद के हर एक ब्लाक में मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

10:38 December 01

गोरखपुर में 16 मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे हैं वोट

शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 8-8 केंद्र बने हैं.  चुनाव में कुल 16 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं और 17 जिलों के 98 मतदान केंद्रों पर मत डाले जाएंगे. इस चुनाव में गोरखपुर शहर में 8 और ग्रामीण क्षेत्र में भी 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चौरी चौरा मतदान स्थल 52 पर सुबह 8 बजे से मतदान करने के लिए ब्रह्मपुर, रदार नगर ब्लाक के अलावा नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के मतदाता शांति पूर्ण तरीके से मतदान कर रहे हैं.

10:37 December 01

कोठारी हाल में होगी मतों की गिनती

इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट पर आज झांसी जनपद में स्थित 42 मतदान स्थलों पर मतदाता वोट डाले रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदाता वोट डालने के पहुंच रहे हैं. मतों की गिनती तीन दिसंबर को झांसी के बुन्देलखण्ड महाविद्यालय स्थित कोठारी हाल में होगी. झांसी में 15079 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि इस सीट के तहत आने वाले सभी दसों जिलों में कुल मतदाताओं की संख्या15 लाख 7 हजार 160 है. झांसी के अलावा जालौन, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, प्रयागराज, फतेहपुर और कौशाम्बी जनपदों में भी वोटिंग चल रही है.

10:37 December 01

लखनऊ से 24 प्रत्याशी हैं मैदान में

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में शिक्षक संघ हुआ स्नातक एमएलसी के चुनाव के वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है. लखनऊ से 24 प्रत्याशी मैदान में हैं. मोहनलालगंज में बने नवजीवन इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर वोटर्स भारी संख्या में पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. पोलिंग बूथ पर कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार वोटर्स को प्रवेश दिया जा रहा है.

09:56 December 01

फिरोजाबाद में 52 बूथों पर वोट डाले जा रहे वोट

फिरोजाबाद में 14 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है
फिरोजाबाद में 14 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है

फिरोजाबाद में सुबह आठ बजे से मतदान का सिलसिला शुरू हो गया जो शाम को पांच बजे तक चलेगा. स्नातक के लिए 22 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. एमएलसी के लिए 14 मतदान केंद्र और 52 बूथों पर वोट डाले जा रहे है. सुरक्षा और तैयारियों की दृष्टि से जिले को छह जोन और 14 सेक्टरों में बांटा गया है. स्नातक के लिए 31217 और शिक्षक एमएलसी के लिए 1905 मतादाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

09:27 December 01

मेरठ में बनाए गए हैं 488 बूथ

मतदान करने पहुंचे लोग
मतदान करने पहुंचे लोग

मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक सीट पर मतदान जारी है. सुबह से ही लोग वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच रहे है. वोटिंग के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. मेरठ और सहारनपुर मंडल के 9 जनपदों में आज 3,30,360 मतदाता शिक्षक और स्नातक एमएलसी का चुनाव करेंगे. इसके लिए कुल 113 मतदान केंद्र और 488 बूथ बनाए गए हैं. निष्पक्ष और शातिपूर्ण मतदान के लिए 57 जोनल और 108 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

09:18 December 01

चौरी चौरा में कोविड प्रोटोकाल का हो रहा पालन

गोरखपुर के चौरी चौरा में शिक्षक एमएलसी गोरखपुर फ़ैजाबाद खण्ड निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करवाया जा रहा है. मतदान कार्मिकों और वोटरों की सुरक्षा के लिए हर मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस माक्स और पानी आदि की व्यवस्था की गई है. गोरखपुर फैजाबाद एमएलसी शिक्षक के कुल 16 उम्मीदवार है. इस क्षेत्र में कुल 17 जिले हैं, जिसमें अधिक वोटर गोरखपुर जिले से हैं, जिनकी संख्या 6 हजार के पार है.

09:11 December 01

फर्रुखाबाद में मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक दुकान बंद

फर्रुखाबाद में MLC चुनाव के लिए मतदान जारी है. 16248 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जनपद में स्नातक एमएलसी के 21 व शिक्षक विधायक के लिए 12 केंद्रों पर मतदान हो रहा है. 22 मतदान केंद्रों पर 33 बूथ बनाए गए हैं. मतदान के लिए जनपद को तीन जोन और सात सेक्टर में विभाजित किया गया है. 11 केंद्रों पर 4 जोनल और 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.  प्रत्येक बूथ पर एक हेड कांस्टेबल और 7 कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है. जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

08:59 December 01

भदोही में जारी किया गया टोल फ्री नंबर

भदोही में MLC चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. 19 पोलिंग पार्टियां इसके लिए निर्धारित की गई है. 7 बूथों पर 19 अफसर पर तैनात किए गए हैं. यह चुनाव बैलट पेपर से हो रहा है. मतदान के दौरान अगर कोई भी परेशानी हुई तो उसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है और टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. कंट्रोल रूम के नंबर 05414 250 371, 94544 18089 है. शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए कोबिट की गाइडलाइन चालू करना बेहद ही जरूरी है बिना मास्क के कोई भी वोटिंग नहीं कर पाएगा.

08:58 December 01

औरैया में 40 बूथों पर जारी है मतदान

औरैया में आगरा स्नातक खंड/ एमएलसी चुनाव का मतदान हुआ शुरू. पूरे जनपद में 40 बूथों पर जारी है मतदान. 26 हजार 863 मतदाता आज करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कोविड और सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद है.

08:55 December 01

यूपी में आज एमएलसी चुनाव हो रहा है

यूपी में आज एमएलसी चुनाव हो रहा है. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. लोग पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच रहे हैं.

18:05 December 01

मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के साथ संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया

बस्ती-फैजाबाद गोरखपुर चुनाव क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद के चुनावों में हो रहा मतदान मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के साथ संपन्न हुई. बस्ती जनपद में 14 बूथों और नगर पालिका के मतदान के लिए बूथ बनाये गए थे. बस्ती जनपद में कुल शिक्षक मतदाताओं की संख्या 1,998 है, जिसके लिए 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट 5 जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गए थे. सभी मतदाताओं को मास्क पहनकर ही वोट डालने की अनुमति दी जा रही थी. 

17:12 December 01

सहारनपुर-मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव की मतदान प्रक्रिया हुई सम्पन्न

मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है. इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. डीएम और एसएसपी ने बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गए थे. शाम 4 बजे तक मुजफ्फराबाद में स्नातक का 54% और शिक्षक का 58% तथा ब्लॉक साढौली कदीम में स्नातक का 42% और शिक्षक का 50% मतदान दर्ज किया गया.

16:44 December 01

गलत पर्चियां मिलने से वोटरों में नाराजगी

गलत पर्चियां मिलने से वोटरों में नाराजगी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तमाम जगहों पर एमएलसी मतदाता केंद्र बनाए गए हैं. वोटर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को जिताने के लिए सुबह से ही इन मतदाता केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन वह अपने प्रत्याशी को वोट नहीं दे पा रहे हैं. इसका कारण यह है कि इन वोटरों को जिन मतदाता केंद्र पर वोट देने की पर्चियां दी गई हैं, उन जगहों पर वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है. जिसके खिलाफ वोटरों में काफी गुस्सा और नाराजगी है. उनका कहना है कि वह सुबह से एक सेंटर से दूसरे सेंटर पर चक्कर लगा रहे हैं और अपना वोट नहीं दे पा रहे हैं.

15:40 December 01

एमएलसी चुनाव में मतदान के लिए लाइन में खड़े स्नातक मतदाता

लाइन में खड़े स्नातक मतदाता
लाइन में खड़े स्नातक मतदाता.

इलाहाबाद झांसी मंडल स्नातक एमएलसी चुनाव में मंगलवार को प्रयागराज के बारा में सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया. यहां मतदान केंद्रों पर बहुत ही कम संख्या में स्नातक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे, जबकि जसरा ब्लॉक मुख्यालय पर बनाए गए स्नातक मतदाता केंद्र पर कई मतदाता कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. मतदान केंद्रों पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और मतदान केंद्र पर जाने से पहले हैंन्डवॉश और तापमान मापने की प्रक्रिया को करने के उपरांत ही स्नातक मतदाताओं को मतदान करने के लिए बूथ पर भेजा जा रहा है. जसरा विकास खंड पर बनाए मतदान केंद्र पर कुल मतदाताओं की संख्या 1,680 है. यहां दोपहर दो बजे तक लगभग 560 स्नातक मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जा चुका था. वहीं कौधियारा विकास खंड में बनाए गए स्नातक मतदाता बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या 1,449 है यहां होपहर दो बजे तक 430 स्नातक मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका था. 

15:29 December 01

मतगणना स्थल की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा

मतगणना स्थल की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा
मतगणना स्थल की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा

लखनऊ: मंगलवार को राजधानी लखनऊ में होने वाले स्नातक और शिक्षक निर्वाचन खंड एमएलसी चुनाव में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए ज्वाइंट कमिश्नर ने डीसीपी चारु निगम और एसीपी कैंट बीनू सिंह के साथ मतगणना के दृष्टिगत रमाबाई अंबेडकर मैदान मतगणना स्थल पर लगे बैरियर्स,स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल आदि का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को ज्वाइंट कमिश्नर सख्त निर्देश व हिदायत दी. 

15:24 December 01

देवबन्द नगर में अब तक हुआ 35 % हुआ मतदान

चुनाव की रफ्तार धीमी.
चुनाव की रफ्तार धीमी.

सहारनपुर:  देवबन्द नगर में एमएलसी चुनाव के तहत मतदान चल रहा है, चुनाव में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. नगर के एचएवी इंटर कॉलेज में एमएलसी शिक्षक, स्नातक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. अब तक 35% मतदान हो चुका है. कॉलेज में कुल दस बूथ बनाये गए हैं, जिनमें एक बूथ शिक्षकों के लिए और दस बूथ स्नातकों के लिए बनाए गए हैं. मतदान स्थल की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. कार्यवाहक सीओ चन्द्रपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस के अलावा आरआरएफ, पीएसी, होमगार्ड आदि सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गए हैं. नगर में हो रहे चुनाव की रफ्तार वाकई धीमी है. 

14:50 December 01

डॉक्टर नीलकंठ तिवारी और रविंद्र जायसवाल ने किया मतदान

डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने किया मतदान
डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने किया मतदान.

वाराणसी: विधान परिषद चुनाव खंड वाराणसी शिक्षक/स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज में मतदान किया. इसके अलावा स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने सपरिवार रवीन्द्रपुरी स्थित गोपी राधा इंटर कालेज में मतदान किया. उन्होंने सभी से मजबूत लोकतंत्र के भागीदार बनने के लिए अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. 

बता दें कि विधान परिषद शिक्षक/स्नातक एमएलसी के लिए आज मतदान हो रहा है. वाराणसी खंड में 8 जनपदों के मतदाता सुबह 8 बजे से मतदान कर रहे हैं. यह मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. 

विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक/ शिक्षक के लिए आज शिक्षक एवं स्नातक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. वाराणसी क्षेत्र के स्नातक चुनाव के लिए 73 एवं शिक्षक चुनाव के लिए 21 बूथ बनाये गए हैं. शिक्षक एमएलसी के लिए 12 और स्नातक एमएलसी के लिए 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. 

14:21 December 01

मुजफ्फरनगर में राज्य मंत्री मतदाताओं को कर रहे हैं जागरूक

मतदाताओं को जागरूक कर रहे  मंत्री कपिल देव अग्रवाल
मतदाताओं को जागरूक कर रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर में एमएलसी स्नातक शिक्षक चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदे व अग्रवाल मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ब्राह्मण कॉलेज पर मोर्चा संभाल लिया हैृ. सुबह से ही वह महामना मालवीय इंटर कॉलेज पर डटे हुए हैं और मतदाताओं को मत डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. 

13:49 December 01

फर्रुखाबाद में मतदान केंद्र पर जमकर हुई मारपीट

मारपीट के दौरान बीच बचाव करती पुलिस
मारपीट के दौरान बीच बचाव करती पुलिस

फर्रुखाबाद के कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र में मतदान केंद्र पर बूथ एजेंट और मतदाता के बीच जमकर मारपीट हुई. वहीं पुलिस का मारपीट की घटना को मामूली कहासुनी बता रही है.

13:40 December 01

बाराबंकी में 49 बूथों पर मतदान जारी

बाराबंकी में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है. पूरे जिले में 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनके 49 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. स्नातक एमएलसी के लिए पहली बार मतदाता बने युवाओं में खासा जोश नजर आ रहा है.जिले में शिक्षक एमएलसी के लिए 3172 मतदाता हैं. वहीं स्नातक एमएलसी के लिए 31158 वोटर्स हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं. पूरे जिले को दो सुपर जोन और 6 जोन में बांटा गया है.

13:31 December 01

कासगंज में स्नातक के लिए 14 प्रतिशत मतदान

कासगंज के अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक स्नातक के लिए14 प्रतिशत और शिक्षक के लिए 37 प्रतिशत मतदान हुआ है. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद में शांति पूर्ण मतदान चल रहा है. जिले के सभी 22 मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्पडेस्क एवं वोटर हेल्प डेस्क लगाए गए हैं.

13:09 December 01

रायबरेली में डीएम ने स्नातक-शिक्षक चुनाव की संभाली कमान

रायबरेली में 21 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर के बाद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में पहुचेंगे. वहीं डीएम और पुलिस अधीक्षक मतदात केंद्रों की व्यवस्थाओं को परख रहे हैं. जिले में स्नातक मतदाताओं की संख्या 29 हजार 933 है. वहीं शिक्षक मतदाताओं की संख्या 3 हजार 933 बताई जा रही है. 

12:50 December 01

मेरठ में मतदाताओं की लगी कतार

मेरठ में शिक्षक और स्नातक स्तर के मतदाता अपने एमएलसी का चयन करने के लिए मतदान का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही कतारों में लगे हुए हैं. जिले में एसएसपी अजय कुमार साहनी मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. उनका कहना है कि मतदान केंद्र पर कोई भी गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

12:49 December 01

वाराणसी में 22 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में

वाराणसी में विधान परिषद शिक्षक और स्नातक एमएलसी के लिए लोग वोटिंग कर रहे हैं. वाराणसी खंड क्षेत्र में बनरस के अलावा भदोही, मिर्ज़ापुर, चंदौली, गाज़ीपुर, बलिया, जौनपुर और सोनभद्र जनपद के मतदाता वोट कर रहे हैं. विधान परिषद वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन में 22 उम्मीदवार हैं वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. वाराणसी क्षेत्र के स्नातक चुनाव के लिए 73 एवं शिक्षक चुनाव के लिए 21 बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में अकेले वाराणसी जनपद में स्नातक के 47 हजार 488 औक शिक्षक के 7209 मतदाता हैं.

12:39 December 01

बिजनौर में कमिश्नर ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर
मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर

बिजनौर: मुरादाबाद-बरेली खंड शिक्षक निर्वाचन मतदान जारी है. इस निर्वाचन क्षेत्र से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बिजनौर में 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक चल रही है. कमिश्नर और जिलाधिकारी ने कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया. शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए बिजनौर के राजकीय इंटर कॉलेज को भी मतदान केंद्र बनाया गया है. शुरुआती दौर में मतदान की गति धीमी थी, लेकिन धीरे-धीरे शिक्षक मतदाताओं का आवागमन शुरू हो गया.

12:27 December 01

मथुरा में 15 मतदान केंद्रों पर जारी है मतदान

मतदाताओं में दिखा उत्साह
मतदाताओं में दिखा उत्साह

मथुरा में आगरा खंड शिक्षक स्नातक पद के लिए 15 मतदान केंद्रों के 41 बूथों पर मतदान जारी है. सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि विधान परिषद के चुनाव के दृष्टिगत यहां जितने भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. जनपद में करीब 14 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

12:12 December 01

सहारनपुर में सुबह 10 बजे तक 4 प्रतिशत हुई वोटिंग

सहारनपुर में स्नातक एमएलसी चुनाव की वोटिंग सुबह शांतिपूर्वक जारी है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा काफी उत्साह देखा जा रहा है. सहारनपुर में 15 पोलिंग बूथों पर वोटिंग हो रही है. सुबह 10 बजे तक 4% वोटिंग हो चुकी है. कोई कोरोना पॉजिटिव मतदाता है तो उसको एंबुलेंस के माध्यम से पीपीई किट पहनाकर आखरी 1 घंटे में उसके मत का प्रयोग कराया जाएगा. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से स्थानीय पुलिस बल के साथ पीएससी फोर्स भी लगाई है.

12:01 December 01

बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही: बुलंदशहर प्रशासन

बुलंदशहर में विधान परिषद की खंड स्नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र की सीटों के लिए वोटिंग जारी है. प्रशासन का कहना है किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोविड-19 और चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.

11:58 December 01

डीएम और एसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

महोबा में छह बूथों पर मतदान जारी है
महोबा में छह बूथों पर मतदान जारी है

इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन के लिए महोबा जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच कोविड 19 के नियमों के पालन करते हुए सुबह 8 बजे से मतदान प्रारम्भ हो गया डीएम, एसपी सहित जोनल मजिस्ट्रेटों ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान की स्थिति का जायजा लिया. महोबा में छह बूथों पर मतदान जारी है. सभी मतदाता करीब 10 मिनट की कोविड हेल्प डेस्क में गहन जांच और निर्देशों का पालन करने के बाद मतदान केंद्र में प्रवेश कर रहे हैं.

11:36 December 01

चित्रकूट में प्रत्येक बूथ पर है कोविड डेस्क

चित्रकूट को 4 जोन और 7 सेक्टर में विभाजित किया गया है
चित्रकूट को 4 जोन और 7 सेक्टर में विभाजित किया गया है

उत्तर प्रदेश में होने वाले स्नातक चुनाव की वोटिंग सुबह 8:00 बजे से ही प्रारंभ हो गई है. चित्रकूट में सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रत्येक बूथ पर कोविड डेस्क स्थापित किया गया है, जिनमें एक डॉक्टर के साथ 4 स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. चित्रकूट को 4 जोन और 7 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें 7 मतदाता केंद्र और 4 बूथ बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ में एक सब इंस्पेक्टर और 6 आरक्षियों की ड्यूटी सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई है. 

11:26 December 01

मलिहाबाद में मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में महात्मा गांधी इंटर कालेज और वीरांगना ऊदा देवी इंटर कालेज में मतदान तो शुरू हो चुका है, लेकिन मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मतदान की रफ्तार काफी धीमी नजर आ रही है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी और मतदान कर्मियों को छोड़कर इक्का-दुक्का वोटर ही नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि जैसे से दिन चढ़ेगा मतदान की गति बढ़ेगी.

10:49 December 01

क्या कहते हैं युवा मतदाता

इलाहाबाद-झांसी स्नातक विधान परिषद सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है. मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से आने वाले मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदाताओं के कतार में खड़े होने के लिए दो गज की दूरी का पालन कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुरूप गोले बनाए गए हैं. युवा मतदाताओं का कहना है कि लोकसभा विधानसभा और पंचायत चुनाव के बाद स्नातक चुनाव काफी अहम है यह पढ़े लिखे और बौद्धिक वर्ग का चुनाव है.

10:43 December 01

लखनऊ में 10 बजे तक 6.16 प्रतिशत हुआ मतदान

लखनऊ में खंड शिक्षक के लिए 6.16 प्रतिशत और खंड स्नातक के लिए 4.87% मतदान हुआ है. शुरुआती 2 घंटे में काफी कम संख्या में लोग मतदान करने के लिए पहुंचे. कई ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां पर मतदान करने के लिए मतदान ही नहीं पहुंचे. ज्यादातर मतदान केंद्रों पर एक या दो प्रतिशत ही मतदान हुआ है.  

10:39 December 01

जामपद के हर एक ब्लाक में बना है मतदान केंद्र

अमरोहा में एमएलसी चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. इस दौरान सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है. जनपद के छह मतदान स्थलों पर 3779 मतदाता वोट डालेंगे. जामपद के हर एक ब्लाक में मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

10:38 December 01

गोरखपुर में 16 मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे हैं वोट

शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 8-8 केंद्र बने हैं.  चुनाव में कुल 16 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं और 17 जिलों के 98 मतदान केंद्रों पर मत डाले जाएंगे. इस चुनाव में गोरखपुर शहर में 8 और ग्रामीण क्षेत्र में भी 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चौरी चौरा मतदान स्थल 52 पर सुबह 8 बजे से मतदान करने के लिए ब्रह्मपुर, रदार नगर ब्लाक के अलावा नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के मतदाता शांति पूर्ण तरीके से मतदान कर रहे हैं.

10:37 December 01

कोठारी हाल में होगी मतों की गिनती

इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट पर आज झांसी जनपद में स्थित 42 मतदान स्थलों पर मतदाता वोट डाले रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदाता वोट डालने के पहुंच रहे हैं. मतों की गिनती तीन दिसंबर को झांसी के बुन्देलखण्ड महाविद्यालय स्थित कोठारी हाल में होगी. झांसी में 15079 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि इस सीट के तहत आने वाले सभी दसों जिलों में कुल मतदाताओं की संख्या15 लाख 7 हजार 160 है. झांसी के अलावा जालौन, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, प्रयागराज, फतेहपुर और कौशाम्बी जनपदों में भी वोटिंग चल रही है.

10:37 December 01

लखनऊ से 24 प्रत्याशी हैं मैदान में

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में शिक्षक संघ हुआ स्नातक एमएलसी के चुनाव के वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है. लखनऊ से 24 प्रत्याशी मैदान में हैं. मोहनलालगंज में बने नवजीवन इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर वोटर्स भारी संख्या में पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. पोलिंग बूथ पर कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार वोटर्स को प्रवेश दिया जा रहा है.

09:56 December 01

फिरोजाबाद में 52 बूथों पर वोट डाले जा रहे वोट

फिरोजाबाद में 14 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है
फिरोजाबाद में 14 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है

फिरोजाबाद में सुबह आठ बजे से मतदान का सिलसिला शुरू हो गया जो शाम को पांच बजे तक चलेगा. स्नातक के लिए 22 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. एमएलसी के लिए 14 मतदान केंद्र और 52 बूथों पर वोट डाले जा रहे है. सुरक्षा और तैयारियों की दृष्टि से जिले को छह जोन और 14 सेक्टरों में बांटा गया है. स्नातक के लिए 31217 और शिक्षक एमएलसी के लिए 1905 मतादाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

09:27 December 01

मेरठ में बनाए गए हैं 488 बूथ

मतदान करने पहुंचे लोग
मतदान करने पहुंचे लोग

मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक सीट पर मतदान जारी है. सुबह से ही लोग वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच रहे है. वोटिंग के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. मेरठ और सहारनपुर मंडल के 9 जनपदों में आज 3,30,360 मतदाता शिक्षक और स्नातक एमएलसी का चुनाव करेंगे. इसके लिए कुल 113 मतदान केंद्र और 488 बूथ बनाए गए हैं. निष्पक्ष और शातिपूर्ण मतदान के लिए 57 जोनल और 108 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

09:18 December 01

चौरी चौरा में कोविड प्रोटोकाल का हो रहा पालन

गोरखपुर के चौरी चौरा में शिक्षक एमएलसी गोरखपुर फ़ैजाबाद खण्ड निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करवाया जा रहा है. मतदान कार्मिकों और वोटरों की सुरक्षा के लिए हर मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस माक्स और पानी आदि की व्यवस्था की गई है. गोरखपुर फैजाबाद एमएलसी शिक्षक के कुल 16 उम्मीदवार है. इस क्षेत्र में कुल 17 जिले हैं, जिसमें अधिक वोटर गोरखपुर जिले से हैं, जिनकी संख्या 6 हजार के पार है.

09:11 December 01

फर्रुखाबाद में मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक दुकान बंद

फर्रुखाबाद में MLC चुनाव के लिए मतदान जारी है. 16248 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जनपद में स्नातक एमएलसी के 21 व शिक्षक विधायक के लिए 12 केंद्रों पर मतदान हो रहा है. 22 मतदान केंद्रों पर 33 बूथ बनाए गए हैं. मतदान के लिए जनपद को तीन जोन और सात सेक्टर में विभाजित किया गया है. 11 केंद्रों पर 4 जोनल और 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.  प्रत्येक बूथ पर एक हेड कांस्टेबल और 7 कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है. जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

08:59 December 01

भदोही में जारी किया गया टोल फ्री नंबर

भदोही में MLC चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. 19 पोलिंग पार्टियां इसके लिए निर्धारित की गई है. 7 बूथों पर 19 अफसर पर तैनात किए गए हैं. यह चुनाव बैलट पेपर से हो रहा है. मतदान के दौरान अगर कोई भी परेशानी हुई तो उसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है और टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. कंट्रोल रूम के नंबर 05414 250 371, 94544 18089 है. शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए कोबिट की गाइडलाइन चालू करना बेहद ही जरूरी है बिना मास्क के कोई भी वोटिंग नहीं कर पाएगा.

08:58 December 01

औरैया में 40 बूथों पर जारी है मतदान

औरैया में आगरा स्नातक खंड/ एमएलसी चुनाव का मतदान हुआ शुरू. पूरे जनपद में 40 बूथों पर जारी है मतदान. 26 हजार 863 मतदाता आज करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कोविड और सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद है.

08:55 December 01

यूपी में आज एमएलसी चुनाव हो रहा है

यूपी में आज एमएलसी चुनाव हो रहा है. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. लोग पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Dec 1, 2020, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.