ETV Bharat / state

विधायक ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

author img

By

Published : Dec 15, 2020, 6:31 PM IST

लखनऊ उत्तर विधानसभा नगर क्षेत्र में 8 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का आज शिलान्यास किया गया. इससे मलिन बस्तियों में कई काम कराए जाएंगे.

विधायक ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास.
विधायक ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास.

लखनऊ: उत्तर विधानसभा नगर क्षेत्र में 8 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का मंगलवार को शिलान्यास किया गया. यह शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा ने क्षेत्रीय सभी 21 पार्षदों के साथ किया है. इस कार्य योजना से मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को जहां एक तरफ सड़कों के निर्माण से लाभ मिलेगा.

विधायक ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास.
कोरोना काल के समय विकास की गति धीमी हो गई थी. इसके चलते तमाम विकास कार्य रुके हुए थे. पिछले वित्त वर्ष के कार्य फिर से शुरू होने लगे हैं. इसी दौरान पिछले वित्त वर्ष के रुके हुए कार्य उत्तर विधानसभा नगर क्षेत्र में भी देखने को मिल रहे हैं. इसमें फैजुल्लागंज प्रथम, फैजुल्लागंज द्वितीय, फैजुल्लागंज तृतीय, फैजुल्लागंज चतुर्थ के अलावा अयोध्या दास द्वितीय और जानकीपुरम प्रथम भाग के अंतर्गत डूडा से होने वाले निर्माण कार्य रुके हुए थे. आज शहरी क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने के लिए डूडा से होने वाले 8 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया गया है, जिससे मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को इसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ देखने को मिलेगा.विधायक नीरज बोरा ने बताया कि शहरी विकास के लिए डोडा एक कार्यदायी संस्था है, जो मलिन बस्तियों में कच्ची नाली और सड़कों को पक्का कराने का काम करती है. इसके तहत आज 8 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया गया. जल्द ही इन सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा. नगर क्षेत्र के सभी 7 वार्डों में 28 क्षेत्रों में यह काम देखने को मिलेगा. इससे एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाकी बचे हुए समस्त कार्यों को भी जल्द पूरा कराया जाएगा.

लखनऊ: उत्तर विधानसभा नगर क्षेत्र में 8 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का मंगलवार को शिलान्यास किया गया. यह शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा ने क्षेत्रीय सभी 21 पार्षदों के साथ किया है. इस कार्य योजना से मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को जहां एक तरफ सड़कों के निर्माण से लाभ मिलेगा.

विधायक ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास.
कोरोना काल के समय विकास की गति धीमी हो गई थी. इसके चलते तमाम विकास कार्य रुके हुए थे. पिछले वित्त वर्ष के कार्य फिर से शुरू होने लगे हैं. इसी दौरान पिछले वित्त वर्ष के रुके हुए कार्य उत्तर विधानसभा नगर क्षेत्र में भी देखने को मिल रहे हैं. इसमें फैजुल्लागंज प्रथम, फैजुल्लागंज द्वितीय, फैजुल्लागंज तृतीय, फैजुल्लागंज चतुर्थ के अलावा अयोध्या दास द्वितीय और जानकीपुरम प्रथम भाग के अंतर्गत डूडा से होने वाले निर्माण कार्य रुके हुए थे. आज शहरी क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने के लिए डूडा से होने वाले 8 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया गया है, जिससे मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को इसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ देखने को मिलेगा.विधायक नीरज बोरा ने बताया कि शहरी विकास के लिए डोडा एक कार्यदायी संस्था है, जो मलिन बस्तियों में कच्ची नाली और सड़कों को पक्का कराने का काम करती है. इसके तहत आज 8 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया गया. जल्द ही इन सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा. नगर क्षेत्र के सभी 7 वार्डों में 28 क्षेत्रों में यह काम देखने को मिलेगा. इससे एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाकी बचे हुए समस्त कार्यों को भी जल्द पूरा कराया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.