लखनऊ: सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट से अपना दल के विधायक हरिराम चेरो ने दावा किया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गत जनवरी में ही एक पत्र लिखकर आगाह किया था कि यहां कोई बड़ी घटना घट सकती है. अगर सरकार उनके पत्र का संज्ञान लेती तो यह घटना रोकी जा सकती थी, लेकिन सरकार के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. 18 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और इस दौरान हर दिन सोनभद्र की घटना को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है.
- विधायक हरीराम चेरो ने कहा कि 14 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मामले को लेकर आगाह किया था.
- उनका कहना है कि वहां के कुछ दलितों और आदिवासियों ने उनके घर पर जाकर शिकायत की थी.
- इसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और ज्ञात हुआ कि कुछ भू-माफिया जबरन गरीबों की जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे हैं.
- इसे लेकर उन्होंने एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा था, जिसमें कहा था कि इसे संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए.
जो भू-माफिया इनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इन्हें उनसे मुक्ति दिलाई जाए. इस तरह का पत्र हमने लिखा था, लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं हुई. अधिकारी अगर मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाए होते, तो मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस प्रकरण पर कार्रवाई जरूर करते.
-हरिराम चेरो, विधायक, अपना दल