ETV Bharat / state

यूपी में कहीं किसानों ने किया चक्का जाम तो कहीं बेअसर रहा भारत बंद - लखनऊ में भारत बंद का नहीं असर

किसानों के भारत बंद का प्रदेश में मिलाजुला असर रहा. कहीं किसानों ने चक्का जाम किया तो कहीं बाजार खुले रहे और आवागमन रोज की तरह चलता रहा. यह भारत बंद किसानों ने नए कृषि कानूनों के विरोध में किया था.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 5:37 PM IST

लखनऊः नए कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में मिलाजुला असर रहा. बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और फर्रुखाबाद जैसे इलाकों में किसानों ने चक्का जाम किया तो वहीं राजधानी लखनऊ में बाजार में कोई असर नहीं दिखा. लखनऊ के अमीनाबाद, चौक, निशातगंज, आलमबाग, आशियाना समेत शहर भर की दुकानें खुली रहीं. लोग सुबह से ही खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं. हालांकि लखनऊ में ही सुलतापुर रोड पर चक्का जाम किया गया.

भारतबंदी का था एलान
बता दे कि नये कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आज (26 मार्च) भारत बंदी का एलान किया गया था. अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो शहरभर के बाजार खुले हुए हैं. इन बाजारों में खरीदारी करने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. दुकानदारों का कहना है कि होली का त्योहार नजदीक होने से लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. सुबह से ही शहरभर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ेंः यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जिलेवार देखें कब कहां होगा मतदान

कपड़ों, खिलौने, रंगों की दुकान पर खरीदारी करने वाले लोग
होली मनाने के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. लखनऊ के अमीनाबाद में लोग परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं. बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है. कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की भीड़ है. तो वहीं रंगों की दुकानों में बच्चों के साथ मनपसंद खरीदारी की जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि होली नजदीक है, जिससे काफी भीड़ है. वहीं, कई अन्य जिलों में भी बाजारों में काफी भीड़ रही.

लखनऊ के सुलतानपुर रोड पर चक्का जाम
लखनऊ में थाना सुशांत गोल्फ सिटी के पास बनी एचसीएल चौकी के पास किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया. लखनऊ से सुल्तानपुर रोड नेशनल हाईवे (एनएच 56) पर सुल्तानपुर रोड एचसीएल चौकी के पास भारी तादाद में किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया. पुलिस ने समझा-बुझाकर और अधिकारियों ने किसानों का ज्ञापन लेकर प्रदर्शन शांत कराया.

लखनऊः नए कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में मिलाजुला असर रहा. बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और फर्रुखाबाद जैसे इलाकों में किसानों ने चक्का जाम किया तो वहीं राजधानी लखनऊ में बाजार में कोई असर नहीं दिखा. लखनऊ के अमीनाबाद, चौक, निशातगंज, आलमबाग, आशियाना समेत शहर भर की दुकानें खुली रहीं. लोग सुबह से ही खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं. हालांकि लखनऊ में ही सुलतापुर रोड पर चक्का जाम किया गया.

भारतबंदी का था एलान
बता दे कि नये कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आज (26 मार्च) भारत बंदी का एलान किया गया था. अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो शहरभर के बाजार खुले हुए हैं. इन बाजारों में खरीदारी करने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. दुकानदारों का कहना है कि होली का त्योहार नजदीक होने से लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. सुबह से ही शहरभर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ेंः यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जिलेवार देखें कब कहां होगा मतदान

कपड़ों, खिलौने, रंगों की दुकान पर खरीदारी करने वाले लोग
होली मनाने के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. लखनऊ के अमीनाबाद में लोग परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं. बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है. कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की भीड़ है. तो वहीं रंगों की दुकानों में बच्चों के साथ मनपसंद खरीदारी की जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि होली नजदीक है, जिससे काफी भीड़ है. वहीं, कई अन्य जिलों में भी बाजारों में काफी भीड़ रही.

लखनऊ के सुलतानपुर रोड पर चक्का जाम
लखनऊ में थाना सुशांत गोल्फ सिटी के पास बनी एचसीएल चौकी के पास किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया. लखनऊ से सुल्तानपुर रोड नेशनल हाईवे (एनएच 56) पर सुल्तानपुर रोड एचसीएल चौकी के पास भारी तादाद में किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया. पुलिस ने समझा-बुझाकर और अधिकारियों ने किसानों का ज्ञापन लेकर प्रदर्शन शांत कराया.

Last Updated : Mar 26, 2021, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.