ETV Bharat / state

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने को चलाया जा रहा मिशन प्रेरणाः शिक्षा मंत्री - यूपी की शिक्षा प्रणाली

सरकार द्वारा मिशन प्रेरणा कार्यक्रम प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने को चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम को बुनियादी शिक्षा पर ध्यान देने के लिए शुरू किया गया है. इसमें प्रधानाध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. यह जानकारी बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने दी.

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री.
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री.
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 12:21 AM IST

लखनऊः सोमवार को बापू भवन स्थित कार्यालय में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने प्रधानाध्यापकों को स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम पर यूट्यूब सेशन के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा क्रिया आधारित सीखने के लिए एनसीईआरटी की मैथ्स किट दी जा रही है. बुनियादी शिक्षा का कौशल बढ़ाने के लिए प्रत्येक छात्र को वर्गीकृत किताबें दी जाएगी.

मिशन प्रेरणा के तहत अध्यापकों को किया जा रहा जागरूक

उन्होंने बताया कि अधारशिला, ध्यान आर्कषण में शिक्षण तकनीकी पर आधारित और बुनियादी शिक्षा पर लगभग 100 वीडियो बनाए गए हैं, जिन्हें शिक्षकों को दिखाया जा रहा है. इसके अलावा दीक्षा ऐप पर शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग से चार हजार से अधिक वीडियो उपलब्ध कराए गए हैं. शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार सभी प्रधानाध्यापकों के लिए स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू करने जा रही है, जिसके अंतर्गत राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्कूल लीडरशिप प्रशिक्षण माड्यूल विकसित किया जाएगा.

प्रेरणा उत्सव कैंपेन लाएगा जागरूकता

डाॅ. द्विवेदी ने बताया कि सभी छात्रों उनके अभिभावकों और शिक्षकों को मिशन प्रेरणा के लिए जागरूक करने को 100 दिन का प्रेरणा उत्सव कैंपेन चलाया जाएगा. इसके तहत छात्रों और अभिभावकों को प्रेरणा लक्ष्यों से परिचित कराना, शिक्षा चौपाल, उत्कृष्ट शिक्षकों, छात्रों, पंचायत सदस्यों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

लखनऊः सोमवार को बापू भवन स्थित कार्यालय में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने प्रधानाध्यापकों को स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम पर यूट्यूब सेशन के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा क्रिया आधारित सीखने के लिए एनसीईआरटी की मैथ्स किट दी जा रही है. बुनियादी शिक्षा का कौशल बढ़ाने के लिए प्रत्येक छात्र को वर्गीकृत किताबें दी जाएगी.

मिशन प्रेरणा के तहत अध्यापकों को किया जा रहा जागरूक

उन्होंने बताया कि अधारशिला, ध्यान आर्कषण में शिक्षण तकनीकी पर आधारित और बुनियादी शिक्षा पर लगभग 100 वीडियो बनाए गए हैं, जिन्हें शिक्षकों को दिखाया जा रहा है. इसके अलावा दीक्षा ऐप पर शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग से चार हजार से अधिक वीडियो उपलब्ध कराए गए हैं. शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार सभी प्रधानाध्यापकों के लिए स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू करने जा रही है, जिसके अंतर्गत राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्कूल लीडरशिप प्रशिक्षण माड्यूल विकसित किया जाएगा.

प्रेरणा उत्सव कैंपेन लाएगा जागरूकता

डाॅ. द्विवेदी ने बताया कि सभी छात्रों उनके अभिभावकों और शिक्षकों को मिशन प्रेरणा के लिए जागरूक करने को 100 दिन का प्रेरणा उत्सव कैंपेन चलाया जाएगा. इसके तहत छात्रों और अभिभावकों को प्रेरणा लक्ष्यों से परिचित कराना, शिक्षा चौपाल, उत्कृष्ट शिक्षकों, छात्रों, पंचायत सदस्यों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.