लखनऊः राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन बेखौफ बदमाश कहीं न कहीं संगीन वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. लखनऊ की हाईटेक पुलिस अपराध नियंत्रण के खोखले दावे करती नजर आती है. ताजा मामला लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है. जहां गुरुवार रात अपनी दुकान बंदकर घर जा रहे एक किराना व्यवसायी को चार नकाबपोश बदमाशों ने निशाना बना डाला. बदमाशों ने व्यापारी को रोककर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी.
पिटाई करने के बाद बदमाशों ने उसकी स्कूटी की डिग्गी में रखे डेढ़ लाख रुपये और दुकान की चाबी लूट ली और फरार हो गए. इंस्पेक्टर गोसाईगंज शैलेंद्र गिरी ने बताया कि पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी गई है.
थाना क्षेत्र के बल्दी खेड़ा निवासी मलखान सिंह ने बताया कि उसके बड़े भाई केसर बख्स सिंह उर्फ केसरी की नई जेल रोड पर जेपी किराना स्टोर के नाम से दुकान है. बकौल मलखान गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे उनके भाई केसरी दुकान बंद करके वापस घर जा रहे थे. दुकान से दैनिक कलेक्शन व मार्केट से सामान लाने का डेढ़ लाख रुपया उनकी स्कूटी में ही था. केसरी लाल खेड़ा गांव के पास पहुंचे थे. जहां रास्ते में खंबे से रस्सी बंधी हुई थी. रास्ते में रस्सी देख केसरी वहीं रुक गए. तभी चार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. लोहे की सरिया व लाठी डंडों से उनकी पिटाई कर स्कूटी की डिग्गी से डेढ़ लाख रुपये व दुकान की चाबी लूट कर फरार हो गए. केसरी ने किसी तरह घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल केसरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें- कपड़ा व्यापारी की हत्या मामले में सात आरोपियों की 2.70 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें पूरा मामला..
इस मामले पर बात करते हुए एसीपी स्वाति चौधरी ने बताया कि व्यापारी केसरी का फिलहाल इलाज चल रहा है. बदमाशों द्वारा लूट को अंजाम देने के दौरान केसरी को मामूली चोटें आई हैं. एसीपी स्वाति चौधरी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए गोसाईगंज थाने की पुलिस टीम समेत सर्विलांस सेल की एक टीम को लगाया गया है. एसीपी ने दावा किया है कि इन बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.