ETV Bharat / state

पुलिस अधिकारी बता महिला के गहने ले उड़े बदमाश, मुकदमा दर्ज - पुलिस अधिकारी बता महिला के गहने ले उड़े बदमाश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर महिला को हत्या का डर दिखाया और उसके जेवर लेकर भाग गए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Lucknow police
मड़ियांव थाना
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 1:45 AM IST

लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना के पीछे जनता मार्केट के पास बदमाशों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर महिला को हत्या का डर दिखाया. उनकी धमकी से महिला डर गई तो बदमाश उसके जेवर उतरवाकर भाग गए. बदमाशों की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

हत्या का डर दिखाकर बदमाशों ने उतरवाए गहने
मड़ियांव थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी निवासी कृष्ण मोहन बाजपेई ने बताया कि उनकी मां रमन बाजपेई (58) शुक्रवार की देर शाम निजी काम से पैदल निकली हुई थीं. उसी दौरान घर के पास ही स्थित जनता मार्केट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनको रोक लिया. बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताया था.

यह भी पढ़ेंः डॉ. अलका राय ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर

बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि इलाके में एक महिला की हत्या कर बदमाशों ने उसके जेवर उतरवा लिए हैं. लिहाजा जेवर पहनने पर पाबंदी है. इसके बाद बदमाश महिला पर जेवर उतारने का दबाव बनाने लगे. विरोध करने पर पुलिसिया भाषा में डांट लगाते हुए जबरन सोने की एक चेन, कान के दो झाले और दो अंगूठी उतरवाकर उनको एक पुड़िया में लपेट कर दे दिया. इसके बाद एक कागज पर साइन कराने के दौरान उस पुड़िया को बदल दिया. बदमाशों के जाने के बाद महिला ने पुड़िया को खोली तो उसमें जेवर की जगह पत्थर के टुकड़े मिले.

जल्द गिरफ्तार होंगे बदमाश

इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि श्रीनगर कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय महिला रमन बाजपेई के शिकायती पत्र के आधार पर एक केस दर्ज किया गया है. इसमें बदमाशों द्वारा खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनके गहने उतरवा लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर जाकर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. इसमें बदमाशों के होने की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ेंः यूपी में मुख्तार अंसारी की जान को खतरा, सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञानः अफजाल अंसारी

इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम भी लगाई गई है. उन्होंने दावा किया है कि उन बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना के पीछे जनता मार्केट के पास बदमाशों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर महिला को हत्या का डर दिखाया. उनकी धमकी से महिला डर गई तो बदमाश उसके जेवर उतरवाकर भाग गए. बदमाशों की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

हत्या का डर दिखाकर बदमाशों ने उतरवाए गहने
मड़ियांव थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी निवासी कृष्ण मोहन बाजपेई ने बताया कि उनकी मां रमन बाजपेई (58) शुक्रवार की देर शाम निजी काम से पैदल निकली हुई थीं. उसी दौरान घर के पास ही स्थित जनता मार्केट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनको रोक लिया. बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताया था.

यह भी पढ़ेंः डॉ. अलका राय ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर

बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि इलाके में एक महिला की हत्या कर बदमाशों ने उसके जेवर उतरवा लिए हैं. लिहाजा जेवर पहनने पर पाबंदी है. इसके बाद बदमाश महिला पर जेवर उतारने का दबाव बनाने लगे. विरोध करने पर पुलिसिया भाषा में डांट लगाते हुए जबरन सोने की एक चेन, कान के दो झाले और दो अंगूठी उतरवाकर उनको एक पुड़िया में लपेट कर दे दिया. इसके बाद एक कागज पर साइन कराने के दौरान उस पुड़िया को बदल दिया. बदमाशों के जाने के बाद महिला ने पुड़िया को खोली तो उसमें जेवर की जगह पत्थर के टुकड़े मिले.

जल्द गिरफ्तार होंगे बदमाश

इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि श्रीनगर कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय महिला रमन बाजपेई के शिकायती पत्र के आधार पर एक केस दर्ज किया गया है. इसमें बदमाशों द्वारा खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनके गहने उतरवा लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर जाकर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. इसमें बदमाशों के होने की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ेंः यूपी में मुख्तार अंसारी की जान को खतरा, सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञानः अफजाल अंसारी

इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम भी लगाई गई है. उन्होंने दावा किया है कि उन बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.