लखनऊ: जिले के सरोजनी नगर बदलि खेड़ा में शनिवार की शाम पड़ोस के ही रहने वाले दबंग पिता-पुत्र समेत लगभग छह लोगों ने मजदूर शत्रुघ्न के घर पर मामूली बात को लेकर हमला बोल दिया. आरोप है कि हमले के दौरान शत्रुघ्न की पत्नी और छोटी बेटी को बुरी तरह घायल कर दिया. दबंगों ने शत्रुघ्न के बड़ी बेटी के पेट में लात मार दिया जो की गर्भवती थी. इतना ही नहीं उसके सिर पर रॉड से हमला किया किया.
इसे भी पढ़ें- दहेज लोभियों ने पहले मांगी बुलेट, अब कार नहीं मिलने की मारपीट
हमलावरों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में कमिश्नर ने संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. विवाद मोबाइल में सुना रहे किसी रिकॉर्डिंग को लेकर हुआ., जिसमें एक लड़की किसी लड़के से बात कर रही थी. राजा के मुताबिक लड़की उनके बेटे मयंक से बात कर रही है. इस बात को लेकर दोनों में वाद विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि अर्जुन और उसके बेटों ने गर्भवती शांति और छोटी बेटी रोशनी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य हमलावरों की तलाश कर रही है.