ETV Bharat / state

गाड़ी पार्क करने को लेकर बारातियों ने गार्ड को जमकर पीटा - गार्ड्स के साथ मारपीट

राजधानी लखनऊ में रविवार रात कुछ नशेड़ी बारातियों ने गार्ड को जमकर पीटा. बिल्डिंग के सामने गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हुआ. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

सीसीटीवी में कैद वारादत.
सीसीटीवी में कैद वारादत.
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 11:33 AM IST

लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में पिनेकल होटल में आयोजित शादी समारोह में शामिल नशेड़ी बारातियों ने पड़ोसी बिल्डिंग के गार्ड्स के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि गार्ड्स ने अपनी बिल्डिंग के सामने गाड़ी पार्क करने से मना किया था, इस वजह से विवाद हुआ.

मामला राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र का है. रविवार देर रात पिनेकल होटल में एक शादी समारोह का आयोजन था. इस दौरान शादी में आए नशेड़ियों ने पड़ोस के मेघज ऑफिस के गार्ड लोगों के साथ जमकर मारपीट की. विवाद इतना बढ़ गया कि हाथ पैर के साथ लाठी डंडे चलने लगे. इस संघर्ष में एकगार्ड का हाथ टूट गया, वहीं दूसरे गार्ड का सिर फट गया.

सीसीटीवी में कैद वारादत.

जानकारी के मुताबिक, मेघज ऑफिस के गार्ड्स ने बारातियों को अपनी बिल्डिंग के सामने गाड़ी पार्क करने के लिए मना किया. वहीं पीड़ित गार्ड का कहना है कि होटल में आए दिन शादियां होती हैं, सभी बाराती यहां पर आकर गाड़ी पार्क कर देते हैं. उनका कहना है कि मना करने पर इसी तरह मारपीट होती रहती है. बता दें कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. पुलिस फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में पिनेकल होटल में आयोजित शादी समारोह में शामिल नशेड़ी बारातियों ने पड़ोसी बिल्डिंग के गार्ड्स के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि गार्ड्स ने अपनी बिल्डिंग के सामने गाड़ी पार्क करने से मना किया था, इस वजह से विवाद हुआ.

मामला राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र का है. रविवार देर रात पिनेकल होटल में एक शादी समारोह का आयोजन था. इस दौरान शादी में आए नशेड़ियों ने पड़ोस के मेघज ऑफिस के गार्ड लोगों के साथ जमकर मारपीट की. विवाद इतना बढ़ गया कि हाथ पैर के साथ लाठी डंडे चलने लगे. इस संघर्ष में एकगार्ड का हाथ टूट गया, वहीं दूसरे गार्ड का सिर फट गया.

सीसीटीवी में कैद वारादत.

जानकारी के मुताबिक, मेघज ऑफिस के गार्ड्स ने बारातियों को अपनी बिल्डिंग के सामने गाड़ी पार्क करने के लिए मना किया. वहीं पीड़ित गार्ड का कहना है कि होटल में आए दिन शादियां होती हैं, सभी बाराती यहां पर आकर गाड़ी पार्क कर देते हैं. उनका कहना है कि मना करने पर इसी तरह मारपीट होती रहती है. बता दें कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. पुलिस फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.