ETV Bharat / state

दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, फायरिंग का भी आरोप - उत्तर प्रदेश समाचार

राजधानी लखनऊ में एक युवक के साथ दबंगों ने मारपीट की है. पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दबंगों ने मारपीट के साथ ही फायरिंग भी की है. फिलहाल पुलसि मामले की पड़ताल कर रही है.

दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट
दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:26 AM IST

लखनऊ: राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित बस अड्डे के पास सरदारी खेड़ा इलाके में सोमवार की रात दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान स्थानीय निवासी ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर गोली चलने की सूचना दी. गोली की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची तो लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

मारपीट के दौरान मिली फायरिंग की सूचना

जानकारी के मुताबिक देर रात युवक फिरोज खान अपने घर के पास टहल रहा था. इसी बीच एक युवक आशीष अपने मित्रों के साथ आया और फिरोज पर हमला करना शुरू कर दिया. मारपीट होती देख फिरोज के घर के लोग दौड़े. उसी दौरान पुलिस को फायरिंग की सूचना भी दी गई. लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आशीष अपने साथियों के साथ मौके से भाग निकला. पुलिस पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सवारियां बैठाने को लेकर है पुराना विवाद

पुलिस की मानें तो फिरोज खान आलमबाग नहरिया के पास एक छोटा-मोटा ट्रेवेल्स का कारोबार करता है. लेकिन उसके पास में ही आशीष द्वारा भी गाड़ियां चलवाई जाती है. लेकिन आशीष और फिरोज के बीच अक्सर अपनी गाड़ियों में सवारियां बैठाने को लेकर विवाद होता रहता है. इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच रंजिश शुरू हो गई. इसी रंजिश में सोमवार की रात आशीष अपने साथियों के साथ फिरोज पर जानलेवा हमला किया. वहीं पीड़ित पक्ष ने गोली चलने की बात कही है, लेकिन पुलिस गोली चलने की बात पर संशय जाहिर कर रही है.

आलमबाग इंस्पेक्टर अशोक कुमार राय का कहना है कि सोमवार देर रात सरदारी खेड़ा इलाके में रहने वाले फिरोज खान के ऊपर आशीष नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है. इस हमले में फिरोज को चोट आई है, जिसके लिए उसको मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा पीड़ित पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है. लेकिन इंस्पेक्टर आलमबाग ने विवाद के बीच गोली चलने की बात पर कहा कि उन्हें मौके पर गोली चलने के साक्ष्य नहीं मिले हैं. जबकि पीड़ित का कहना है उसकी पिटाई के दौरान आरोपी पक्ष ने फायरिंग कर उसको डराया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर तफ्तीश कर रही है.

लखनऊ: राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित बस अड्डे के पास सरदारी खेड़ा इलाके में सोमवार की रात दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान स्थानीय निवासी ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर गोली चलने की सूचना दी. गोली की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची तो लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

मारपीट के दौरान मिली फायरिंग की सूचना

जानकारी के मुताबिक देर रात युवक फिरोज खान अपने घर के पास टहल रहा था. इसी बीच एक युवक आशीष अपने मित्रों के साथ आया और फिरोज पर हमला करना शुरू कर दिया. मारपीट होती देख फिरोज के घर के लोग दौड़े. उसी दौरान पुलिस को फायरिंग की सूचना भी दी गई. लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आशीष अपने साथियों के साथ मौके से भाग निकला. पुलिस पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सवारियां बैठाने को लेकर है पुराना विवाद

पुलिस की मानें तो फिरोज खान आलमबाग नहरिया के पास एक छोटा-मोटा ट्रेवेल्स का कारोबार करता है. लेकिन उसके पास में ही आशीष द्वारा भी गाड़ियां चलवाई जाती है. लेकिन आशीष और फिरोज के बीच अक्सर अपनी गाड़ियों में सवारियां बैठाने को लेकर विवाद होता रहता है. इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच रंजिश शुरू हो गई. इसी रंजिश में सोमवार की रात आशीष अपने साथियों के साथ फिरोज पर जानलेवा हमला किया. वहीं पीड़ित पक्ष ने गोली चलने की बात कही है, लेकिन पुलिस गोली चलने की बात पर संशय जाहिर कर रही है.

आलमबाग इंस्पेक्टर अशोक कुमार राय का कहना है कि सोमवार देर रात सरदारी खेड़ा इलाके में रहने वाले फिरोज खान के ऊपर आशीष नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है. इस हमले में फिरोज को चोट आई है, जिसके लिए उसको मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा पीड़ित पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है. लेकिन इंस्पेक्टर आलमबाग ने विवाद के बीच गोली चलने की बात पर कहा कि उन्हें मौके पर गोली चलने के साक्ष्य नहीं मिले हैं. जबकि पीड़ित का कहना है उसकी पिटाई के दौरान आरोपी पक्ष ने फायरिंग कर उसको डराया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर तफ्तीश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.