ETV Bharat / state

लखनऊ: दबंगों पर घर में घुसकर मां-बेटी से मारपीट का आरोप - बंथरा न्यूज

राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसकी पुत्री से मारपीट की. शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. घटना की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाना बंथरा में की है.

दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटी को पीटा.
दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटी को पीटा.
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 8:33 PM IST

लखनऊ: महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाथरस जैसी घटना होने के बाद जहां पूरे देश में धरना-प्रदर्शन चल रहा है. वहीं राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसकी पुत्री को पीटा. अब शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. घटना की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाना बंथरा में की है. प्रार्थना पत्र लेकर बंथरा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.


बंथरा थाना अंतर्गत ग्राम सभा पहाड़पुर के मजरा हिमानी खेड़ा निवासी रामादेवी पत्नी राम नरेश ने थाना बंथरा में शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव के ही अशोक सिंह पुत्र भैरव सिंह जोकि दबंग व्यक्ति है. अक्सर अकारण ही उसके और उसके परिवार के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करता रहता है. बीते दिनों अशोक सिंह के बेटे ने घर में घुसकर उसे और उसकी बेटी को मारा-पीटा. इसका वीडियो भी उसके पास मौजूद है.

पीड़िता ने बताया कि इसकी शिकायत थाना बंथरा में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से दबंगों के हौसले और बढ़ गए हैं. आरोप है कि दबंगों ने फिर से चार अक्टूबर को घर में घुसकर उसकी बेटी को मारा-पीटा, जिससे उसे काफी चोटें आईं. इसकी शिकायत डायल 112 पर की गई. मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर थाने जाने को कहा.

पुलिस के जाने के बाद ही उन लोगों ने धमकी दी कि अगर थाने पर जाकर शिकायत की तो तुम लोगों को जान से मार देंगे. तब से वे लोग बहुत भयभीत हैं. सोमवार को पीड़िता ने लिखित शिकायत थाने में दी है. उक्त के संबंध में प्रभारी निरीक्षक बंथरा रमेश सिंह रावत ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाथरस जैसी घटना होने के बाद जहां पूरे देश में धरना-प्रदर्शन चल रहा है. वहीं राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में दबंगों ने घर में घुसकर महिला और उसकी पुत्री को पीटा. अब शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. घटना की शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाना बंथरा में की है. प्रार्थना पत्र लेकर बंथरा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.


बंथरा थाना अंतर्गत ग्राम सभा पहाड़पुर के मजरा हिमानी खेड़ा निवासी रामादेवी पत्नी राम नरेश ने थाना बंथरा में शिकायती पत्र देकर कहा कि गांव के ही अशोक सिंह पुत्र भैरव सिंह जोकि दबंग व्यक्ति है. अक्सर अकारण ही उसके और उसके परिवार के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करता रहता है. बीते दिनों अशोक सिंह के बेटे ने घर में घुसकर उसे और उसकी बेटी को मारा-पीटा. इसका वीडियो भी उसके पास मौजूद है.

पीड़िता ने बताया कि इसकी शिकायत थाना बंथरा में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से दबंगों के हौसले और बढ़ गए हैं. आरोप है कि दबंगों ने फिर से चार अक्टूबर को घर में घुसकर उसकी बेटी को मारा-पीटा, जिससे उसे काफी चोटें आईं. इसकी शिकायत डायल 112 पर की गई. मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर थाने जाने को कहा.

पुलिस के जाने के बाद ही उन लोगों ने धमकी दी कि अगर थाने पर जाकर शिकायत की तो तुम लोगों को जान से मार देंगे. तब से वे लोग बहुत भयभीत हैं. सोमवार को पीड़िता ने लिखित शिकायत थाने में दी है. उक्त के संबंध में प्रभारी निरीक्षक बंथरा रमेश सिंह रावत ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.