लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में रविवार सुबह करीब चार बजे एसटीएफ की टीम ने मुख्तार अंसारी गिरोह के शार्प शूटर राकेश पाण्डेय उर्फ हनुमान पाण्डेय को मुठभेड़ में मार गिराया. वहीं उसके चार अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे. वाराणसी एसटीएफ और लखनऊ पुलिस ने इस मुठभेड़ को अंजाम दिया है. गोली लगने से घायल राकेश पाण्डेय को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी कृष्णा नगर दीपक सिंह, फॉरेंसिक टीम सहित पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र का है, जहां पर मुठभेड़ के दौरान मुख्तार अंसारी गिरोह के शार्प शूटर राकेश पाण्डेय उर्फ हनुमान पाण्डेय को पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया. उसके चार अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनी टीमें लगा दी हैं.
मुख्तार अंसारी गिरोह का था शार्प शूटर
राकेश पाण्डेय उर्फ हनुमान पाण्डेय मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर था. इसके ऊपर कृष्णानंद राय हत्याकांड सहित कई मामले चल रहे थे. राकेश पांडे मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह दोहरे हत्याकांड में भी मुख्तार के साथ आरोपी था. राकेश पांडे मऊ के कोपागंज का रहने वाला था, जिसके ऊपर कई सनसनीखेज वारदातों का अंजाम देने का मुकदमा दर्ज हैं.
विधायक कृष्णा नंद राय की हत्या करने में था शामिल
यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 9 अगस्त 2005 को तत्कालीन विधायक कृष्णा नंद राय की गाजीपुर में हत्या हुई थी. जिसमें यह मुन्ना बजरंगी का करीबी शूटर राकेश पाण्डेय उर्फ हनुमान शामिल था. थाना अधौगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज और थाना कोपागंज मऊ में 50 हजार का इनामी वांछित अपराधी राकेश पाण्डेय आज रविवार को लखनऊ में STF द्वारा मुठभेड़ में घायल हुआ. इलाज के दौरान अस्पताल में इसकी मौत हो गई. इसके पास से एक 9 एमएम और एक 32 बोर की पिस्टल, 7 कारतूस और दो मोबाइल बरामद हुए हैं.